herzindagi
Breastfeeding and exercise tips

Breast Feeding Week 2024: ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को वर्कआउट करना चाहिए या नहीं?

क्या दूध पिलाने वाली माओं को वर्कआउट करने से दूध का उत्पादन कम होता है या दूध की क्वालिटी खराब होती है?
Editorial
Updated:- 2024-08-05, 13:52 IST

ब्रेस्ट फीडिंग करना एक मां के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता है,हर मां इसका एहसास लेना चाहती है। वहीं ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर कई सारे मिथ भी प्रचलित हैं, ब्रेस्ट फीडिंग वीक के मौके पर हम आपको एक ऐसे ही मिथ के बारे में बताएंगे। ताकि बच्चे को फीड कराने में दिक्कत ना आए। दरअसल अक्सर महिलाएं सोचती हैं की ब्रेस्टफीडिंग के दौरान वर्कआउट नहीं करना चाहिए, इससे दूध बनने में परेशानी होती है,तो आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है? डॉक्टर शकुंतला नाग इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को वर्कआउट करना चाहिए या नहीं?

workout after baby

आजकल की जो नई मां होती हैं उन्हें अपने फिगर की भी चिंता सताती है और बच्चों को फीड भी करना होता है ऐसे में उनके लिए इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक स्तनपान कराने वाली महिलाएं वर्कआउट कर सकती हैं, इसका दूध के उत्पादन की कमी से कोई लेना देना नहीं है। यह सिर्फ एक मिथ है। एक्सरसाइज करने वाली महिलाओं के दूध की क्वालिटी पर असर पड़ता है इस बात को लेकर कोई भी प्रमाण नहीं मिले हैं। बल्कि एकसरसाइज दूध के उत्पादन को प्रोत्साहित कर सकता है।

यह भी पढ़ें-चेहरे का मोटापा कम करने के लिए रोज सुबह करें ये 2 एक्सरसाइज

वर्कआउट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

swimming mother

अक्सर नई माओं को डिप्रेशन हो जाता है ऐसे में एक्सरसाइज करने से एंडोर्फिंस रिलीज होते हैं जो तनाव और अवसाद को कम कर सकते हैं। नियमित व्यायाम से ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है जिससे मां का मूड बेहतर होता है।

आपको कोई भी गतिविधि धीरे-धीरे शुरू करनी चाहिए। 10-15 मिनट की कम प्रभाव वाली कार्डियो गतिविधियों जैसे तैराकी, पैदल चलने से शुरुआत करना चाहिए ।  हेल्थ एक्सपर्ट प्रसव के 6 सप्ताह बाद तक हल्का व्यायाम करने और उसके बाद धीरे-धीरे तीव्रता बढ़ाने की सलाह देते हैं।

यह विडियो भी देखें

 यह भी पढ़ें-लंग्स रहेगा हेल्दी और चेहरे पर आएगी चमक, करें यह एक्सरसाइज

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।