
क्या वजन फिर से बढ़ गया है, वो भी पूरा एक किलो...लेकिन क्या आपको पता है कि लगातार वजन बढ़ने की वजह खानपान की गलत आदत हो सकती है। मगर परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब हम अपनी डाइट पर ध्यान दे रहे होते हैं लेकिन इसके बावजूद वजन बढ़ जाता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। हम आपको वजन कम करने के लिए हठ योगासनों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी नियमित अभ्यास से 1 से 2 महीने में लगभग 2 किलो वजन कम किया जा सकता है।
हालांकि, योगासनों का सही रिजल्ट आपको तभी मिलेगा जब इसके साथ खान-पान पर ठीक से ध्यान दिया जाए। ऐसे में मेहनत के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान दें और हठयोग को नियमित रूप से करें। इस योग के जरिए आपके शरीर में संतुलन बना रहता है और आप कई बीमारियों से मुक्त रहते हैं। माना है कि रक्त के संचार के साथ ही हृदय की गति को सुचारू रूप से काबू करता है।
हठ योग कई मुद्राओं में किया जाता है जैसे वृक्षासन, बालासन, ताड़ासन, उत्तानासन और सेतु बंधासन समेत और भी कई आसन हैं। हर आसन आपकी श्वासन को ठीक करने और कई विकारों को दूर करने में बेहद कारगर माने जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- हाथों की उंगलियों में रहता है दर्द? ये एक्सरसाइज दिलाएंगी राहत

इसे जरूर पढ़ें- 30 की उम्र पार करते ही करें ये 4 योगासन, दिखेंगी एकदम फिट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।