herzindagi
Gym lovers can take tips from bollywood actresses gym look

वर्कआउट का है शौक तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के जिम लुक से लें टिप्‍स

अगर आपको जिमिंग का शौक है तो, आप बॉलीवुड की कुछ एक्‍ट्रेसेस के कूल वर्कआउट वियर से टिप्‍स ले सकती हैं। च‍लिए हम आपको बताते हैं कि कौन सी एक्‍ट्रेस जिमिंग के दौरान किस तरह आउटफिट्स और एक्‍सेसरीज का यूज करती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-14, 22:35 IST

एक्टिंग से लेकर रेड कार्पेट तक और अवॉर्ड फंक्‍शन से लेकर शो स्‍टॉपर्स तक बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस स्‍टाइलिश दिखने का एक भी मोमेंट नहीं छोड़ती हैं। मगर, स्‍टाइलिश दिखने के लिए वे केवल डिजाइनर आउटफिट और ट्रेंडी मेकअप का ही सहारा नहीं लेतीं बल्कि जिम में वर्कआउट करके खूब पसीना भी बहाती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि जिमिंग के दौरान भी वे अपनी स्‍टाइल से समझौता नहीं करतीं। आप चाहे तो बॉलीवुड की कुछ एक्‍ट्रेसेस के कूल वर्कआउट वियर से टिप्‍स ले सकती हैं। च‍लिए हम आपको बताते हैं कि कौन सी एक्‍ट्रेस जिमिंग के दौरान किस तरह आउटफिट्स और एक्‍सेसरीज का यूज करती हैं।\

Read More: बॉलीवुड की कजिन सिस्‍टर्स का रिश्‍ता है बेमिसाल

Gym lovers can take tips from bollywood actresses gym look

करीना कपूर खान 

बेगम ऑफ पटौदी यानी करीना कपूर अवसर और जगह के अनुसार खुद को ड्रेसअप करना अच्‍छी तरह से जानती हैं। करीना अपने काम से जितना प्‍यार है उतना ही प्‍यार उन्‍हें अपने लुक्‍स से भी है और इसके लिए वह एक भी दिन वर्कआउट करना नहीं भूलतीं। करीना जब भी वर्कआउट करने जाती हैं तो अपने स्‍पोर्ट शूज, रेसर बैक टी-शर्ट और स्‍ट्रैची ट्रैक पैंट्स पहनना नहीं भूलती हैं। वैसे करीना को प्रिंटेड ट्रैक पैंट्स भी बहुत पसंद हैं। आपको भी करीना का स्‍टाइल पसंद आए तो आपको भी इसे जरूर ट्राय करें। 

Read More: ब्रेकअप के दर्द से उबार देंगी बॉलीवुड की ये 4 मूवीज

Gym lovers can take tips from bollywood actresses gym look

मलाइका अरोड़ा 

मलाइका अरोड़ा को देख कर किसी को भी लगेगा कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ वह और भी यंग दिखने लगी हैं। वैसे यह कमाल उनके वर्कआउट का है। मलाइका को जिमिंग करना बहुत पसंद है और वह जिमिंग के दौराना भी उतनी ही स्‍टाइलिश दिखती हैं जितनी की साधारण दिनों में दिखाई देती हैं। जिमिंग के दौरान मलाइका ज्‍यादातर स्‍पोर्ट ब्रा, ब्‍लैक ट्रैक पैंट्स या टाइट्स और फूल स्‍लीव जैकेट्स पहनना पसंद करती हैं। यह स्‍टाइल उनको परफेक्‍ट वर्कआउट लुक देता है। 

यह विडियो भी देखें

Gym lovers can take tips from bollywood actresses gym look

 

सारा अली खान 

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बहुत जल्‍द फिल्‍म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं। मगर, सारा के लुक्‍स के चर्चे अभी से हो रहे हैं। सारा बेहद स्‍टाइलिश हैं। कोई बॉलीवुड ईवेंट हो या फिर कोई शादी सारा हर जगह बेहद स्‍टाइलिश नजर आती हैं। वैसे इसमें उनकी मदद उनकी स्‍टेप मदर करीना कपूर भी खुब करती हैं। सारा को वर्कआउट करने का भी बहुत शौक है। वर्कआउट के दौरान भी सारा बहुत ही कूल लुक में दिखाई देती हैं। खासतौर पर उन्‍हें शॉर्ट्स और वी नेक शेप की टी-शर्ट पहनना बहुत पसंद है। आप चाहें तो टाइट पैंट्स और ट्रैक पैंट्स के अलावा शॉर्ट्स भी पहन सकती हैं। 

Gym lovers can take tips from bollywood actresses gym look

सोनाक्षी सिन्‍हा 

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा ने वर्कआउट के जरिए अपना काफी वेट लूज किया है। सोनाक्षी ने बॉलीवुड में आने से पहले वर्कआउट के जरिए 30 केजी तक अपना वेट लूज किया है। बॉलीवुड में आने के बाद भी सोनाक्षी ने लगभग 15 केजी वेट लूज किया है। जिमिंग के दौरान सोनाक्षी को प्रिंटेड ट्रैक सूट पहनना बहुत अच्‍छा लगता है। सोनाक्षी को नियोन कलर्स भी बहुत पसंद हैं। अपनी वर्कआउट आउटफिट में वह ज्‍यादातर इसी रंग को पसंद करती हैं। इसके साथ ही सोनाक्षी कभी-कभी कलर्ड टैंक टॉप्‍स भी पहनती हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।