Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बॉलीवुड की इन बेमिसाल कजिन सिस्‍टर्स का खट्टा-मीठा रिश्‍ता करेगा आपको इंस्‍पायर्ड

    आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की कजिन सिस्‍टर्स के बीच किस तरह का रिश्‍ता है, कौन किसके कितना करीब है और कौन किससे कितना दूर है। 
    author-profile
    Updated at - 2019-01-17,12:32 IST
    Next
    Article
    Bollywood cousin sisters love for each other

    बहनों का रिश्‍ता बहुत ही प्‍यारा और अनोखा होता है। फिर चाहे बहन रियल हो या कजिन। बॉलीवुड में भी ऐसी बहुत सारी कजिन सिस्‍टर्स हैं जिनके रिश्‍तों की मजबूती और आपसी प्‍यार मिसाल बन चुका है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की कजिन सिस्‍टर्स के बीच किस तरह का रिश्‍ता है, कौन किसके कितना करीब है और कौन किससे कितना दूर है। 

    Bollywood cousin sisters love for each other

    काजोल और रानी मुखर्जी 

    बॉलीवुड की सुपरहिट एक्‍ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी कजिन सिसटर्स हैं। यह बात बहुत कम लोगों को पता है क्‍योंकि काजोल और रानी के बीच कभी भी रिश्‍ते बहुत अच्‍छे नहीं रहे। दरअसल काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी फर्स्‍ट कजिन थे। इस लिहाज से काजोल और रानी भी कजिन हुईं। दोनों बहनों ने फिल्‍म कुछ कुछ होता है में साथ काम भी किया है। इस फिल्‍म में रानी मुखर्जी का रोल काजोल से काफी छोटा था। मगर फिल्‍म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफे हुईं। काजोल इस बात से काफी नाराज थीं कि उनके रोल को रानी के रोल के आगे इग्‍नोर किया गया। यहां तक कि इस फिल्‍म के बाद काजोल के सबसे अच्‍छे फ्रेंड शाहरुख की भी रानी मुखर्जी से अच्‍छी दोस्‍ती हो गई। काजोल यह बात भी खली। मगर वर्ष 2012 में रानी मुखर्जी के पति अदित्‍य चोपड़ा की फिल्‍म जब तक है जान और अज्‍य देवगन की फिल्‍म सन ऑफ सरदार की रिलीज को लेकर क्‍लैश हो गया। इतना ही नहीं करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बातों-बातों में रानी मुखर्जी ने यह बात कहीं थी कि उन्‍हें नहीं पता कि काजोल उन्‍हें क्‍यों नहीं लाइक करती। 

    Read More: कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा में से कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश

    Bollywood cousin sisters love for each other

    सोनम कपूर-जाह्नवी कपूर

    रियल लाइफ में जिस तरह कजिन सिस्‍टर्स के बीच प्‍यार और लगाव होता है वह प्‍यार और लगाव सोनम और जाह्नवी के बीच देखने को मिलता है। दोनों फर्स्‍ट कजिन हैं और दोनों ही एक दूसरे के साथ कई मौकों पर साथ दिखती हैं। खासतौर पर जब बात घर के किसी फंक्‍शन की हो तो सोनम बड़ी बहन होने के सारे फर्ज निभाती हैं। हालही में जाह्नवी की मां और फिल्‍म अभिनेत्री श्रीदेवी की डेथ होने पर भी सोनम ने जाह्नवी को काफी सपोर्ट किया और हर वक्‍त उनके साथ रहीं। यहां तक की अपनी शादी पर सोनम ने जाह्नवी को आगे से आगे रखा। कजिन बहनों की यह जोड़ी बॉलीवुड की आदर्श जोडि़यों में से एक है। 

    Read More: ये हैं bollywood की सबसे स्टाइलिश sisters जिनका फैशन सेंस आपको दीवाना बना देगा

    Bollywood cousin sisters love for each other

    परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा

    परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा बहने हैं यह बात सभी को पता है मगर दोनों में एक दूसरे को लेकर कितना प्‍यार है यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं। प्रियंका चोपड़ा परिणीति से उम्र बड़ी हैं और बड़ी बहन होने के नाते प्रियंका परिणीति को काफी सपोर्ट करती हैं। अक्‍सर देखा गया है कि प्रियंका अपनी छोटी बहन परिणीति की हौसलाहवजाई सोशल मीडिया पर करती नजर आती हैं। इतना ही नहीं परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा साथ में छुट्टियां भी बिताती हैं। हाल ही में दोनों को गोवा में एक साथ हॉलीडे मनाते देखा गया था। प्रियंका ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वह अपनी छोटी बहन परिणीति के साथ डांस कर रही थीं। कजिन बहनों की यह जोड़ी भी सभी के लिए मिसाल है। 

    फरहा खान और जोया अख्‍तर 

    बॉलीवुड की स्‍टार कजिन बहनों की जोडि़यां तो खूब हैं मगर एक जोड़ी डायरेक्‍टर प्रोड्यूसर बहनों की भी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फरहा खान और जोया अख्‍तर की। फरहा और जोया मौसेरी बहने हैं। जोया की मां हनी ईरानी और फरहा की मां मेनका दोनों रियल सिस्‍टर्स थीं। फरहा और जोया बहने हैं यह बात बहुत कम लोग जानते हैं क्‍योंकि दोनों को जब भी पब्लिकली देखा जाता है तो दोनों दोस्‍तों की तरह ही दिखाई देती हैं। मगर फरहा जोया से काफी बड़ी हैं और बड़ी बहन होने के नाते वह हमेशा जोया को उनकी फिल्‍मों में सपोर्ट करती हैं। वैसे फरहा अपने छोटे कजिन भाई फरहान से ज्‍यादा अटैच्‍ड हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने अपने भाई के बचपन की बहुत सारी फनी बातों को रिवील किया था। 

    Recommended Video

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi