गलत तरीके से सलाद खाने से क्यों रुक सकता है वेट लॉस? जानिए यहां

सलाद को वजन कम करने के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप गलत तरीके से सलाद खाते हैं तो इससे आपको वजन कम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
Salad mistakes that slow weight loss
Salad mistakes that slow weight loss

आज के समय में जब अधिकतर लोग अपना वजन कम करने की फिराक में हैं तो ऐसे में वे सबसे पहले अपनी डाइट में बदलाव करते हैं। अमूमन यह माना जाता है कि वेट लॉस करने का सबसे अच्छा तरीका है डाइट में सलाद को शामिल करना। सलाद ना केवल पोषक तत्वों से भरपूर होता है, बल्कि इसमें कैलोरी भी कम होती है। इसलिए आप बेहद आसानी से अपने कैलोरी काउंट को बनाए रख सकती हैं। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि आप लगातार सलाद को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन फिर भी वजन कम नहीं होता है।

बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि वजन कम करने के लिए सलाद खाने का भी एक तरीका होता है। अगर आप गलत तरीके से सलाद का सेवन करते हैं तो इससे आपको वजन कम करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि किस तरह गलत तरीके से सलाद खाने से आपकी वेट लॉस जर्नी पर ब्रेक लग सकता है-

प्रोटीन की कमी होना

Why salads are not helping you lose weight

वेट लॉस के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट में प्रोटीन को पर्याप्त मात्रा में शामिल करें। प्रोटीन को पचाने के लिए आपके शरीर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे आप अधिक तेजी से फैट बर्न करते हैं। साथ ही साथ, प्रोटीन आपको लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे वेट लॉस करना आसान होता है। लेकिन अगर आपका सलाद सिर्फ़ सब्ज़ियों से भरा है, तो शायद आपको जल्द ही भूख लगेगी और आप बेवजह स्नैकिंग करेंगे। इसलिए अपने सलाद में ग्रिल्ड चिकन, उबले अंडे, टोफू, छोले या पनीर जैसे लीन प्रोटीन को शामिल करने का विचार बनाएं।

इसे भी पढ़ें-न जिम और न ही महंगा डाइट प्लान, शरीर की जिद्दी चर्बी को पिघलाने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स, 1 महीने में दिख सकता है असर

फाइबर और हेल्दी फैट्स की कमी होना

अगर आप अपने सलाद में सिर्फ़ लेट्यूस, खीरा और टमाटर को शामिल करते हैं तो हो सकता है कि आपको पर्याप्त फाइबर या हेल्दी फैट्स ना मिल रहे हैं। जब सलाद में फाइबर की कमी होती है तो इससे आपके पाचन पर विपरीत असर पड़ता है और आपको बार-बार भूख लगती है। इसलिए, गुड फैट्स और फाइबर के लिए आप बीन्स, स्प्राउट्स, नट्स, सीड्स, एवोकाडो या एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं।

Common salad mistakes for weight loss

सही तरह से ना चबाना़

Best way to eat salad for weight loss

भले ही आप सलाद खा रहे हैं, लेकिन अगर उसे सही तरह से चबाकर नहीं खाते हैं तो इससे आपके लिए वजन कम करना काफी मुश्किल हो सकता है। दरअसल, जब आप सलाद को जल्दी-जल्दी खाते हैं, तो आपका शरीर इसे ठीक से पचा नहीं पाता है और आप सभी पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वजन कम करना आसान नहीं होता है। इसलिए, हमेशा अपने खाने को धीरे-धीरे और अच्छी तरह चबाकर खाएं।

इसे भी पढ़ें-14 दिनों तक रोजाना सोते समय हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP