Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आलिया भट्ट फिटनेस के लिए करती हैं 50 किलो की वेट लिफ्टिंग, देखिए वीडियो

    आलिया भट्ट ने वर्कआउट का दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह 50 किलो डेडलिफ्ट के 50 रिपीट और 2 फुट बॉक्स जंप के 50 रिपीट करते हुए दिखाई दे रही हैं।
    author-profile
    Updated at - 2019-08-23,09:00 IST
    Next
    Article
    alia bhatt fitness tips instagram main ()

    आलिया भट्टी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्‍ट्रेस में से एक हैं। उन्‍होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि फिटनेस के कारण भी लगभग सभी के दिलों पर राज कर रखा है। जी हां वह अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए जिम मे कड़ी मेहनत करती हैं। हाल ही में आलिया ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए है जिसमे वह वेटलिफ्टिंग और जम्पिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं।

    उन्‍होंने अपने फिटनेस इंस्ट्रक्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को रीपोस्ट किया था, जिसे कैप्शन दिया था, “हमने 50 किलो के डेडलाइन के साथ 10 रेप्‍स किए। बहुत अच्‍छी तरह से किया रॉकस्टार - हमेशा की तरह सम्मान! ” व्‍हाइट वेस्‍ट और ब्‍लैक जैगिंग में, एक के बाद एक लिफ्ट करने में एक्‍ट्रेस तीव्र दिख रही हैं।

    इसे जरूर पढ़ें: खूबसूरत डिंपल्स और परफेक्‍ट फिगर की मल्लिका Alia का fitness mantra

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Alia 🌸 FAN PAGE (@aliaabhattpics) onAug 20, 2019 at 10:32pm PDT


    एक दूसरे वीडियो में आलिया बिना छुए मेज पर जम्‍प करते हुए दिख रही हैं। इंस्ट्रक्टर ने कैप्‍शन में लिखा है, ''पिछले हफ्ते उन्‍होंने कहा कि वह कूद नहीं सकती। वह बहुत घबराई हुई थी - लेकिन वह अच्छी तरह से 2 फुट बॉक्स में 50 बार जम्‍प कर पाई - @आलियाभट्ट का एक और डर दूर हो गया। इन वीडियों के अलावा भी आपको आलिया के इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे फिटनेस के वीडियो देखने को मिल जाएंगे।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Alia 🌸 FAN PAGE (@aliaabhattpics) onJul 23, 2019 at 9:58pm PDT


    आलिया ने हाल ही में अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और उन्‍होंने खुद के बने एक वीडियो में अपनी सुबह के रुटीन का खुलासा किया। कुछ महत्वपूर्ण आदतों के बीच, उन्‍होंने बताया कि नींबू पानी के साथ सुबह की शुरुआत उसके लिए कितनी जरूरी हैं। उसने खुलासा किया कि वह दिन भर कॉफी पीती थी लेकिन अब किसी परेशानी के कारण कैफीन में कटौती कर दी है।

    alia bhatt fitness tips insta inside

    लैम्बर्गिनी जैसे सुपरहिट गाने के बाद अब 'द दूरबीन' अपना नया गाना लाकर धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। उनका नया गाना 'प्राडा' रिलीज हो चुका है जिसमें खासतौर पर आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं। इस गाने में आलिया भट्ट के डांस मूव्स देखने लायक हैं। वे हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं।  गायक जोड़ी ओंकार सिंह और लम्बरघिनी की गायिका गौतम शर्मा और श्रेया शर्मा द्वारा गाया गया, यह गाना म्‍यूजिक लवर्स के बीच अच्‍छा खासा हिट बन गया। वह वीडियो में एक सुपर ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही है, एक डिमांड वाली प्रेमिका का किरदार निभा रही है जो अपने प्रेमी से तब तक बात नहीं करती जब तक कि वह उसे प्राडा से महंगा उपहार नहीं देता। आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने 'प्राडा' के साथ ही म्यूजिक वीडियो में अपना डेब्यू किया है जिसके लिए लैम्बर्गिनी सिंगर्स के साथ कोलेबोरेशन हुआ है।

    Recommended Video

    alia bhatt fitness tips insta inside

    इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए फॉलो करें उनके दिए हुए टिप्स 


    वह आजकल सड़क-2 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसे उनके पिता महेश भट्ट द्वारा डायरेक्‍ट किया जा रहा है और यह 1991 की सड़क का रीमेक है; इसमें आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर अहम रोल में हैं। आलिया भट्ट फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द है। फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी प्रमुख भूमिका में हैं। उनकी आने वाली अन्‍य फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, इंशाल्लाह, तख्त और दक्षिण फिल्म आरआरआर शामिल हैं।

    Source: Instagram.com

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi