रनर्स को जरूर करना चाहिए इन योगासनों का अभ्यास

अगर आप एक रनर हैं तो अपनी फिजिकल और मेंटल स्ट्रेन्थ के लिए आपको कुछ आसान योगासनों का अभ्यास जरूर करना चाहिए। जानिए इस लेख में। 

easy yogasana for runners

रनिंग करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह एक बेहतर कार्डियो एक्सरसाइज है, जो आपकी लेग्स की मसल्स और कोर को मजबूत करने में मदद कर सकता है। लेकिन रनिंग करने से मसल्स में दर्द से लेकर टाइटनेस, हैमस्ट्रिंग और क्वाड्स की समस्या हो सकती है, जिससे बाद में रनिंग करने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अगर रनिंग के साथ-साथ आप योगाभ्यास को भी अपने फिटनेस रूटीन का हिस्सा बनाते हैं तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।

best yoga poses for runners

दरअसल, जब आप योगासनों का अभ्यास करती हैं तो इससे टाइट एरिया को ओपन अप करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, आपका बॉडी बैलेंस भी इंप्रूव होता है और स्टेमिना भी बढ़ता है। जिससे आप अधिक बेहतर तरीके से रनिंग कर पाती है और चोटिल होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको ऐसे ही योगापोज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी प्रैक्टिस एक रनर को अवश्य करनी चाहिए-

बटरफ्लाई पोज या बद्धकोणासन

easy yoga

बटरफ्लाई पोज जिसे बद्धकोणासन या तितली आसन भी कहा जाता है, रनर्स के लिए एक अच्छा योगासन है। खासतौर से, रनिंग के बाद आपको इसका अभ्यास अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको हिप्स को ओपन अप करने में मदद मिलती है। इस पोश्चर में आपकी इनर थाइज और पीठ के निचले हिस्से को भी स्ट्रेच करने में मदद मिल सकती है।(घुटनों को साफ करने का सबसे आसान तरीका)

  • इस आसन का अभ्यास करने के लिए मैट बिछाकर बैठ जाएं।
  • आप घुटने इस तरह से मुड़े होने चाहिए कि दोनों पैरों के तलवे एक दूसरे को छू रहे हों।
  • अब आप एड़ियों को अंदर की ओर खींचने का प्रयास करें और दोनें हाथों से पैरों को पकड़ें।
  • ध्यान रखें कि इस पोश्चर में आपकी कमर एकदम सीधी हो।
  • अब आप अपने घुटनों को ऊपर और नीचे ले जाएं।
  • यह कुछ ऐसा लगेगा, जैसा कि किसी तितली के पंख फड़फड़ाते हैं।
  • यथाशक्ति इस आसन का अभ्यास करें।

अधोमुख श्वानासन

yoga tips

अधोमुख श्वानासन रनर्स को काफी लाभ पहुंचा सकता है। यह आसन आपके पैरों के काफ और हैमस्ट्रिंग को स्ट्रेच करने में मददगार है। इस आसन से आपके शोल्ड ओप होते हैं और स्पाइन को भी लाभ मिलता है। आप इस योगासन को एक प्री-रनिंग योगा प्रैक्टिस के रूप में अभ्यास कर सकती हैं और अपनी बॉडी को वार्मअप कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कम समय में करना है वेट लॉस तो ये 15 मिनट योगा रूटीन करेगा मदद

  • इस आसन का अभ्यास करने के लिए सबसे पहले मैट बिछाकर खड़ी हो जाएं।
  • अब अपने दोनों हाथों को आगे की ओर करते हुए नीचे की ओर झुकने का प्रयास करें।
  • ध्यान रखें कि इस दौरान आपके घुटने सीधे होने चाहिए।
  • आप अपने शरीर को इस तरह झुकाएं कि बॉडी से V आकार बन जाए।
  • आपके दोनों हाथ जमीन पर होंगे और कूल्हे उठे हुए होने चाहिए।
  • अब इस पोश्चर में कुछ देर के लिए रूकें।
  • इसके बाद आप प्रारंभिक अवस्था में लौट आएं।

तो अब आप भी रनिंग से पहले व बाद में इन योगासनों का अभ्यास करें। हालांकि, किसी भी आसन का अभ्यास करने से पहले एक बार अपने फिटनेस एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP