herzindagi
best shoulder exercises

कंधों को सही में शेप लाने के लिए करें ये एक्सरसाइज

अगर आप अपने कंधों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपकी थोड़ी मदद कर सकता है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी एक्सरसाइज लेकर आए हैं, जिसे आप अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-18, 11:00 IST

आज के समय में सबसे बड़ी समस्या खुद को फिट रखने की है। अनियमित खान-पान और लगातार बैठे रहने की वजह से हमें कई तरह की समस्याओं का सामना पड़ता है और एक वक्त ऐसा आता है जब हमारा शरीर बेडौल नजर आने लगता है। ऐसे में अपनी बॉडी को शेप देने के लिए एक्सरसाइज कर सकते हैं। अगर आप अपनी बॉडी, कमर या गर्दन को शेप में लाना चाहते हैं तो यह लेख आपकी थोड़ी मदद कर सकता है।

जी हां, क्योंकि हम आपके लिए डॉक्टर हितेश खुराना द्वारा बताई गई कुछ ऐसी एक्सरसाइज बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। आपको बता दें कि डॉ. हितेश खुराना कायरोप्रैक्टिक, एर्गोनोमिक विशेषज्ञ और वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट हैं, जिन्होंने हमारे साथ कुछ एक्सरसाइज साझा की हैं।

टेबलटॉप लिफ्ट

Table top lift

यह एक्सरसाइज न सिर्फ आसान है बल्कि प्रभावी भी है। अगर आप इसे रोजाना करते हैं, तो बाहों का फैट कम हो जाएगा और यह शेप में आने लगेंगे क्योंकि इसे करने से चेस्ट और बैक की मांसपेशियों में खिंचावहोता है, जिससे पेट की चर्बी भी घटने लगेगी। बस इस एक्सरसाइज को करने का सही तरीका हमें मालूम होना चाहिए....।

इसे ज़रूर पढ़ें-वक्रासन करने से दूर हो सकती हैं रोजमर्रा की कई परेशानियां

कैसे करें?

  • सबसे पहले पीठ के बल योग मैट पर लेट जाएं। ध्यान रहे कि आपका सांस बिल्कुल सामान्य हो।
  • फिर हाथ और पैरों की मदद से ब्रिज आसन की मुद्रा बनाते हुए दोनों हाथों और पैरों को मोड़ लें।
  • अब ऊपर उठाने की कोशिश करें और कुछ देर इस मुद्रा में रहें। फिर वापस सामान्य स्थिति में आ जाएं।
  • आप इस व्यायाम को 10 बार करें और फिर धीरे-धीरे टाइम बढ़ा दें।

इंवरटेट पुशअप्स

push up

इंवरटेट पुशअप्स की मदद से कंधे और हाथों में लचीलापन आता है और कमर के दर्द में भी आराम मिलता है। इससे कंधे चौड़े होते है और चेस्ट भी शेप में आता है। बस आपको इस योग को रोजाना करना होगा तभी आपको फायदा होगा।

कैसे करें?

  • इसे करने के लिए योगा मैट पर पेट के बल लेट जाएं और लंबी सांस लें।
  • अब धीरे-धीरे हाथों की मदद से हिप्स को मोड़ते हुए V-शेप में खड़े हो जाएं।
  • इस दौरान आ फर्श को छूने की कोशिश करें। पहले धीरे-धीरे करें और बाद में जोर दें।
  • अब हाथ और पैरों के पंजे की मदद से पुश-अप्स करने की कोशिश करें। इस दौरान अपने पैरों को सीधा रखना है।
  • इस मुद्रा को आप 10 बार दोहरा सकते हैं यकीनन आपको फायदा होगा।

डंबल साइड लेटरल रेज

Double side yoga in hindi

डंबल साइड लेटरल रेज बहुत ही उपयोगी एक्सरसाइज है। इसे करने से न सिर्फ शोल्डर की चर्बी कम होगी बल्कि बॉडी को एक शेप भी मिलेगा। इसके लिए आपको बस डंबल की जरूरत होगी, जिसकी सहायता से आप घर पर भी इस एक्सरसाइज को आसानी से कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-हिप्स से चर्बी तेजी से कम करेंगी ये एक्सरसाइज, शेप में आएगी पूरी बॉडी

कैसे करें?

  • इसे करने के लिए सबसे पहले अपने हाथों में डंबल उठा लें। (पूरी बॉडी होगी एक साथ स्लिम करें ये एक्सरसाइज)
  • फिर सीधे खड़े हो जाएं और फिर धीरे-धीरे अपनी बॉडी को हल्का-सा एल्बो शेप में मोड़ लें और नॉर्मल सांस लें।
  • अब कुछ देर इस मुद्रा में रहें और फिर अपने शरीर को दूसरी तरफ एल्बो शेप में मोड़ लें।
  • आप ऐसा लगभग 20 बार करें और रोजाना अपने एक्सरसाइज रूटीन में शामिल करें।

नोट: अगर आपको ये एक्सरसाइज समझ नहीं आईं तो या फिर कोई दिक्कत हो रही हो तो आप किसी gym ट्रेनर से भी सलाह लें सकती हैं।

आप अपने रूटीन में एक्सरसाइज को शामिल कर सकते हैं। अगर आपको कोई और एक्सरसाइज के बारे में जानकारी लेनी है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।