सूर्य नमस्कार करते वक्त न करें ये 3 गलतियां

सूर्य नमस्कार को एक पूरा वर्कआउट माना जाता है, जिससे शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है। इससे मन भी शांत होता है। इससे आपको पूरा फायदा मिले, इसके लिए इसे करते वक्त कुछ गलतियों से बचें।

 
right way of doing surya namaskar

सूर्य नमस्कार को 12 योगासन मिलाकर बनाया गया है। इसमें हर स्टेप, हर आसान की अपनी अहमियत है। डाइजेशन, हार्ट हेल्थ, ग्लोइंग स्किन और भी कई चीजों के लिए यह फायदेमंद होता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह स्ट्रेस को कम करता है। शरीर और दिमाग को शक्ति और शांति दोता है। इससे बॉडी डिटॉक्स भी होती है। सूर्य नमस्कार से पूरा फायदा मिले, इसके लिए आपको इसे करने का सही तरीका पता होना चाहिए। अक्सर लोग सूर्य नमस्कार करते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। सूर्य नमस्कार करते वक्त आपको 3 गलतियों से बचना चाहिए। इस बारे में हेल्थ कोच रुजुता दिवेकर जानकारी दे रही हैं।

पादहस्तासन करने समय गलती

common mistakes in surya namaskar practice

  • सूर्य नमस्कार में पादहस्तासन भी किया जाता है। यह सूर्य नमस्कार में किया जाने वाला तीसरा आसन है।
  • इस आसन को करते वक्त जब हम नीचे झुकते हैं, तो अपने कंधों को कानों से दूर करने के बजाय, उसे कानों के पास रखते हैं, जो कि गलत है।
  • इसे करते वक्त आपको हिप्स को ऊपर होना चाहिए।
  • शोल्डर्स को गर्दन से दूर होना चाहिए और हथेलियों को सीधा जमीन पर टिका होना चाहिए।

संतुलन आसन करते वक्त गलती

  • इस आसन को करते वक्त शरीर का बैलेंस में होना बहुत जरूरी है।
  • इसमें पैरों का सही तरह से स्ट्रेच होना बहुत जरूरी है।
  • अक्सर लोग हिप्स और इनर थाई को सही एलाइंमेंट के साथ स्ट्रेच नहीं करते हैं।
  • इस प्लैंक को करते वक्त शरीर को सीधा रखें।
  • हिप्स और थाई को एक सीधी लाइन में रखने की कोशिश करें।
  • हिप्स को अधिक ऊपर या नीचे की ओर रखकर आप संतुलन आसन की सही पोजिशन को बिगाड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सूर्य नमस्कार क्यों करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानिए हेल्थ बेनिफिट्स

अधोमुख श्वानासन करते वक्त गलती

what are the mistakes while doing surya namaskar

  • इस आसन को भी अक्सर लोग सही तरीके से नहीं करते हैं।
  • इस आसन को करते वक्त आपको इस तरह से पोजिशन लेना है कि हिप्स सबसे ऊपर की ओर रहें।
  • आपका शरीर इस तरह स्ट्रेच हो कि अधिक दवाब भी न पड़े और शरीर को पूरा स्ट्रेच (बेस्ट स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज) मिल सके।
  • अपने शरीर के आगे के हिस्से पर वजन न डालें।
  • वापिस उठते टाइम अपने एकदम जल्दबाजी न करें।

यह भी पढ़ें-सूर्य नमस्कार इस तरह से करेंगे तो मिलेगा दोगुना फायदा

इन टिप्स का भी रखें ख्याल

  • सूर्य नमस्कार करते वक्त योगा मैट (योगा मैट को रियूज करने के तरीके) के आगे के हिस्से की ओर से उसे शुरू करें।
  • सूर्य नमस्कार करते वक्त ज्यादा टाइट और ढ़ीले कपड़े न पहनें
  • इस दौरान ज्वैलरी कैरी न करें।
  • रोज 3 राउंड करने की कोशिश करें।

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP