कई लोग अच्छी और खुशहाल लाइफ को पैसे या सफलता से जोड़कर देखते हैं, यह बेशक गलत नहीं है। लेकिन, असल में अगर आप निरोगी हैं, आपको कोई बीमारी नहीं है, फिजिकली और मेंटली आप सुकून में हैं, तो यह सबसे बड़ा सुख है। फिजिकल हेल्थ के साथ, मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। अधिक तनाव का सीधा असर, हमारी मेंटल हेल्थ पर होता है। क्रॉनिक स्ट्रेस, डिप्रेशन का कारण बन सकता है। वहीं, इसकी वजह से आपकी फिजिकल हेल्थ भी प्रभावित होती है। बीपी बढ़ना, वजन पर असर, दिल की बीमारियां, दर्द और हार्मोनल इंबैलेंस जैसी कई चीजें, स्ट्रेस के कारण हो सकते हैं। बेशक हम सभी खुश रहना चाहते हैं। लेकिन, यह भी सच है कि किसी न किसी कारण से हमारी जिंदगी में तनाव आता ही है। जब यह हद से ज्यादा हो जाता है, तो इससे सेहत खराब होने लगती है। स्ट्रेस को कम करने के लिए, कई योगसन आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको 2 ऐसे ही योगासनों के बारे में बता रहे हैं। इस बारे में योगा एक्सपर्ट नताशा कपूर जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड योगा टीचर हैं।
यह भी पढ़ें- स्ट्रेस और एंग्जायटी से हैं परेशान? डाइट में करें कुछ खास बदलाव
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- तनाव को दूर कर मन को शांत रखते हैं ये 2 योगासन
तनाव को दूर करने में ये 2 योगासन आपकी मदद कर सकते हैं। साथ ही, हेल्दी रूटीन पर भी ध्यान दें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।