Floral Suit Designs :सूट कई सारे खास मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आती हैं तो वहीं आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आता है। वहीं अब दिवाली आ रही है और इस पर्व को कई अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं इस खास मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप फ्लोरल सूट स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले फ्लोरल सूट दिखा रहे हैं जो दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर स्टाइलिश और न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
फ्लोरल अनारकलीसूट
न्यू लुक के लिए आप इस तरह के फ्लोरल अनारकली सूटका चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का सूटहाल्टर नेक डिजाइन में आते हैं और इस तरह के सूटआपको कई कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे। इस सूटको आप 2,000 रुपये में खरीदकर दिवाली के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
इस सूटके साथ अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप फुटवियर में मोजरी साथ ही चोकर स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Latkan For Suit: सिंपल सलवार-सूट लुक को फैंसी बनाएंगे कलरफुल लटकन के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें
फ्लोरल प्रिंटेड सूट
लाइट कलर में आप इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड सूटका चुनाव कर सकती हैं जो स्टाइलिश और रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह का सूटआपको कई सारे कलर में मिल जाएगा। इस सूट को आप 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस सूटके साथ आप फुटवियर में हील्स साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।
अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का सूट स्टाइल कर सकती हैं। जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।
गोटा-पट्टी फ्लोरल सूट
गोटा-पट्टी सूट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप इस गोटा-पट्टी फ्लोरल सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। यह सूट दिवाली पर पहनने के लिए बेस्ट है और इस सूट को आप 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस सूट के साथ आप फुटवियर में जूती साथ ही ज्वेलरी में आप पर्ल वर्क ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।
अगर आपको फ्लोरल सूट के खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit:myntra/SP DESIGNS, KALINI,ajio/PMD FASHIO,Nambraee
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों