Gajra Hairstyles: सावन में एथनिक आउटफिट संग बनाएं ये 3 गजरा हेयरस्टाइल, दिखेंगी सबसे खास

Gajra Hairstyles for sawan: सावन में यदि आप अपने एथनिक लुक को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ गजरा हेयरस्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप खुद घर पर ट्राई कर सकती हैं।
Festive hair styling ideas

किसी भी त्योहार पर महिलाओं को सजना-संवरना बहुत अच्छा लगता है। जिसके चलते महिलाएं फेस्टिवल के नजदीक आने से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर देती हैं। सुहागिन महिलाओं के लिए सावन का महीना बेहद खास होता है। इस महीने के दौरान पड़ने वाली त्योहारों और सावन के सोमवार को महिलाएं एथनिक ऑउटफिट पहनकर, मेकअप और हेयरस्टाइल बनाकर अपना लुक सुंदर बनाती हैं। वहीं इंडियन लुक के साथ जबतक मेकअप और हेयरस्टाइल अट्रैक्टिव नहीं होता है तो लुक परफेक्ट नहीं नजर आता है। खासकर महिलाओं को हेयरस्टाइल को लेकर सबसे ज्यादा कंफ्यूजन रहती है। जब तक आपने हेयरस्टाइल को एक्सेसरीज के साथ नहीं सजाया होता है तो लुक भी ब्यूटीफुल नहीं लगता है। अगर आप भी सावन के महीने में अपना लुक खूबसूरत बनाने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ यूनिक गजरा हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप खुद घर पर ट्राई कर सकती हैं। यह सभी हेयर स्टाइल आपके सूट, साड़ी से लेकर लहंगे लुक को एकदम पारंपरिक टच देंगी।

ट्रेंडी गजरा हेयर स्टाइल

आप नीचे दिखाई जा रही इन ट्रेंडी गजरा हेयर स्टाइल को अपने साड़ी, सूट और लहंगे किसी भी ऑउटफिट के संग बना सकती हैं। यह सभी हेयरस्टाइल झटपट बनकर तैयार हो जाएंगी।

फिश टेल विद गजरा हेयरस्टाइल

गर्मियों में अधिकतर लोगों को बंधे हुए बाल की पसंद आते हैं। ऐसे में आपके लिए तस्वीर में नजर आ रही ये सिंपल सोबर सी हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगी। यह हेयरस्टाइल लहंगे और साड़ी के लिए बेस्ट है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बालों की फिश टेल बनानी है या आप चाहे तो नार्मल चोटी भी बना सकती हैं। इसके बाद आपको मार्केट से फ्रेश गजरा लेकर बालों में ऊपर की साइड टक करना है। इसके बाद एक क्रॉस करके दोबारा टक करें। इसके बाद गजरे को क्रॉस करते हुए थोड़ी-थोड़ी दूर पर लपेटते जाएं। फिर नीचे की ओर आखिरी छोर पर लपेटें। आपकी फिश टेल विद गजरा हेयर स्टाइल बनकर तैयार है।

gajra briad

बन विद गजरा हेयरस्टाइल

बन विद गजरा हेयरस्टाइल वैसे तो बहुत कॉमन है, लेकिन यह आज भी महिलाओं को काफी पसंद आती है। इसको साड़ी के संग पेयर करने के बाद लुक अलग ही खिलने लगता है। वहीं अगर त्योहारों का मौका है फिर तो बन विद गजरा हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगी। यह हेयरस्टाइल आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देती है। इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले बन बनाकर रेडी कर लें। इसके बाद गजरा लेकर बन के चारों तरफ लपेटकर टक कर देना है। अपना गजरा बन हेयरस्टाइल बनाकर तैयार है।

ये भी पढ़ें:Bun Hairstyle: इस वेडिंग सीजन नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर झटपट बनाएं ये 4 ट्रेंडी बन हेयरस्टाइल

bun gajra hair style

पोनी विद गजरा हेयरस्टाइल

यदि आपको अपना लुक गॉर्जियस बनाना है तो उसके लिए आप पोनी हेयरस्टाइल बनाकर आप उसमें मार्केट से आर्टिफिशियल गजरा लेकर लगा सकती हैं। आजकल बाजारों में फ्लावर गजरा जैसी हेयर एक्सेसरीज भी मिल रहे हैं। ऐसे में आप सबसे पहले पोनी बना लें उसके बाद आपको फ्लावर गजरा लेकर ऊपर की तरफ लगा देना है। यह लुक बेहद एलिगेंट लगता है। इसको आप साड़ी और लहंगे किसी के भी संग बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें:Best Hairstyles For Women: फंक्शन में पहनकर जा रही हैं खूबसूरत साड़ी या लहंगा, तो ये 4 हेयरस्टाइल करें ट्राई

poni gajra hair style

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/meesho/flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP