herzindagi
Hairstyles for Saree

Bun Hairstyle: इस वेडिंग सीजन नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर झटपट बनाएं ये 4 ट्रेंडी बन हेयरस्टाइल

Different Bun Hairstyle: कोई भी वेडिंग फंक्शन हो या पार्टी सबसे बड़ी समस्या महिलाओं के सामने हेयर स्टाइल को लेकर आती है। हम लोग मेकअप फिर भी कर लेते हैं, लेकिन अपने बालों की हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल काम होता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बन हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। जिनको आप खुद ही आसानी से बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-02, 22:43 IST

वेडिंग का सीजन इन दिनों चल ही रहा है और इस दौरान हर दिन कोई न कोई फंक्शन होता ही है। जिसमें हमें नए ऑउटफिट के साथ नई हेयर स्टाइल भी चाहिए होती है। ऐसे में हर रोज पार्लर में जाकर पैसे खर्च करना तो हर किसी के बस की बात नहीं होती है। साथ ही, शादी वाले घर में इतने काम होते है कि समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है। बात अगर लुक की हो तो मेकअप के बाद हेयर स्टाइल ही ऐसी होती है जो हमारा लुक इन्हेंस करती है। यदि आपकी हेयर स्टाइल परफेक्ट बनी हो तो आपका लुक खुद ब खुद अट्रैक्टिव दिखने लगता है।

यदि आप भी अब पार्लर में जाकर समय बर्बाद करने और पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के जरिए आप अपनी इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकती हैं। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसी आसान सी बन हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी इंडियन ऑउटफिट के साथ हर मौके पर खुद से झटपट मिनटों में बना सकती हैं। इसमें आपको किसी की मदद की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए देख लेते हैं कुछ यूनिक बन हेयर स्टाइल लुक्स।

साइड ब्रेड बन

french bun

इस तरह की साइड ब्रेड बन काफी यूनिक होती हैं। इसको आप बड़े और छोटे दोनों तरह के बालों में बना सकती हैं। इसको बनाना बेहद आसान होता है। इसके लिए आपको साइड ब्रेड बनाते हुए एक एक लेयर लेते जाना है। फिर उसके बाद आखिर में बचे बालों को राउंड करते हुए बन लुक दे देना है। आप चाहे तो इसमें छोटे-छोटे स्टिकी बीड्स या फिर इस तरह ये फ्लावर भी लगा सकती हैं। साड़ी और लहंगे के साथ ये बेहद खूबसूरत लुक देती है।

ये भी पढ़ें : Bun For Short Hair: छोटी लेंथ वाले बालों पर आसानी से बन जाएगा जूड़ा, जानें इसे बनाने के आसान टिप्स

यह विडियो भी देखें

हाई राउंड बन

high bun

यदि आपको इस तरह की हाई हेयर स्टाइल लुक पसंद है, तो आप तस्वीर में दिखाया गया राउंड हाई बन लुक ट्राई कर सकती हैं। इसको आप आसानी से राउंड राउंड करते हुए। स्टेंसिल की मदद या फिर ऐसे भी बन सकती हैं। इस बन हेयर स्टाइल को आप चारों तरफ फ्लावर गजरा या फिर बीच में कोई हेयर एक्सेसरीज लगाकर ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। लहंगे के संग ये परफेक्ट लगती हैं।

क्रिस क्रॉस लो बन

gajra bun

इस वेडिंग सीजन यदि आप खुद को फैबुलस लुक देने का सोच रही हैं, तो इस तरह का लो क्रिस क्रॉस हेयर बन परफेक्ट रहेगा। इसको आप खुद आसानी से बना सकती हैं। वहीं इसके ऊपर की साइड आप ट्यूलिप फ्लॉवर को टक करके इसे और भी ज्यादा बेहतर लुक दे सकती हैं। ऐसे बन छोटे और बड़े हर फंक्शन में जचते हैं। इनको आप साड़ी के संग पेयर करें।

ये भी पढ़ें : Easy Bun Haistyles: साड़ी से लेकर सूट के साथ में बेस्ट लगेंगे जूड़े, जानें इन्हें बनाने का आसान तरीका

मेसी बन लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

यदि आप स्टाइल के साथ ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण के मेसी बन लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों को थोड़ा कर्ल करना पड़ेगा। इसके बाद आप इसे आसानी से बना सकती हैं। इस तरह की बन हेयर स्टाइल यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट रहती हैं। साड़ी के साथ ऐसे बन स्टनिंग लुक देते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

Image Credit: Freepik/instagram/Hair Flare/Zaveri Pearls/

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।