शादी के मौके बालों को देना चाहती हैं न्यू लुक तो, ये 5 हेयर एक्सेसरीज करें ट्राई

बालों को न्यू लुक देने के लिए आप इस तरह की हेयर एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं और इस तरह की एक्सेसरीज आपके लुक को स्टाइलिश और न्यू टच देने का काम करेगा।
image

शादी के मौके पर महिलाएं स्टाइलिश लुक पाना चाहती है और इसके लिए वो बेस्ट आउटफिट साथ ही, बेस्ट ज्वेलरी का चुनाव करती हैं। साथ ही, सुंदर हेयरस्टाइल भी बनवाती हैं। लेकिन, अगर आप बालों को न्यू टच देना चाहती हैं साथ ही, ये भी चाहती हैं आपका हेयर स्टाइल अट्रैक्टिव नजर आए तो आप हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। हम आपको कुछ हेयर एक्सेसरीज दिखा रहे हैं जो आपके बालों को न्यू लुक देना का काम करेगा और आप सुंदर भी नजर आएंगी।

ये 5 हेयर एक्सेसरीज करें ट्राई

इस आर्टिकल में हम आपको 5 हेयर एक्सेसरीज दिखा रहे हैं। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज आपके बालों को न्यू, स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देने का काम करेगी और इन हेयर एक्सेसरीज को आप अपने आउटफिट के हिसाब से ट्राई कर सकती हैं।

hair accessories (2)

आर्टिफिशियल फ्लावर

बालों को न्यू लुक देने के लिए आप इस तरह की आर्टिफिशियल फ्लावर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस आर्टिफिशियल फ्लावर में जहां फूल लगे हुए हैं साथ ही इसमें पर्ल वर्क भी किया हुआ है। इस तरह काआर्टिफिशियल फ्लावर आप बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। और ये हेयर स्टाइल आप सूट या साड़ी के साथ बनवा सकती हैं।

hair accessories (3)

फ्लोरल हेयर पिन

अगर आप अपने बालों को खुला करके स्टाइल कर रही हैं तो, आप फ्लोरल हेयर पिन लगा कर इन्हें न्यू लुक दे सकती हैं। इस तरह का हेयर पिन लगाकर ये हेयर स्टाइल आप लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इस हेयर एक्सेसरीज को लगाने के बाद आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और अलग नजर आएगा।

hair accessories (4)

बन कफ

बालों को बन हेयर स्टाइल बनाने के बाद इन्हें न्यू लुक देने के लिए आप इस तरह के बन कफ एक्सेसरीज बनवा सकती हैं। इस तरह का बन कफ एक्सेसरीज आपके लुक को स्टाइलिश और न्यू लुक देने के बेस्ट रहेगा और इसे आप सस्ते दाम में बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकती हैं।

hair accessories (5)

कुंदन हेयर ज्वेलरी

अगर आप पोनीटेल हेयर स्टाइल बना रही हैं तो, आप कुंदन वर्क वाली ये हेयर ज्वेलरी लगाकर इन्हें न्यू लुक दे सकती हैं। इस कुंदन हेयर ज्वेलरी में आपका बालों का लुक एक दम हटके और अलग नजर आएगा और इसे आप सस्ते कीमत में खरीदकर बालों को न्यू लुक देने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

hair accessories (6)

हेयर हार्नेस ज्वेलरी

बालों को न्यू लुक देने के लिए आप इस तरह के हेयर हार्नेस ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं। यह हेयर हार्नेस ज्वेलरी आपका लुक को स्टाइलिश साथ ही न्यू टच देने का काम करेगी और आपका लुक रॉयल भी नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-Best Summer Hairstyles: गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, लुक दिखेगा कूल एंड स्मार्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- amama, myntra, amazon
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP