गर्मियों में पसीना रुकने का नाम ही नहीं लेता.....ऐसे में ढीले-ढाले कपड़े पहनने का मन करता है। हम अपने वार्डरोब में सबसे आरामदायक कपड़े की तलाशते हैं और आरामदायक की लिस्ट में सबसे पहले हमारे दिमाग में कॉटन के फैब्रिक आता है। मगर गर्मियों के मौसम में कॉटन के कपड़े पहनना एक चुनौती है क्योंकि इस मौसम में इसके खराब होने का डर सबसे ज्यादा होता है। साथ ही सिल्क फैब्रिक का।
हालांकि, कॉटन के मुकाबले हम सिल्क के कपड़े को पहनने के बाद अलमारी में रख देते हैं और खास त्यौहार पर ही सिल्क फैब्रिक को पहनना पसंद करते हैं। इसी दौरान कपड़ों पर दाग-धब्बे लग जाते हैं। हालांकि, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, तो गर्मियों में भी अपने कॉटन के कपड़ों की उचित देखभाल कर सकते हैं और उन्हें नया जैसा बनाए रख सकते हैं।
चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताते हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने कॉटन या सिल्क के कपड़ों को अच्छे से मेंटेन करके रख सकते हैं।
एंब्रॉयडरी वाले कपड़े कैसे रखें?
अगर आपके पास ऐसे कपड़े हैं, जिसमेंहैवी एंब्रॉयडरी वर्कहै और नेट लाइनिंग का भी वर्क है, तो आप कपड़ों के धागे को आपस में फंसने से बचाने के लिए फ्रॉक को पहनने के बाद इस तरह फोल्ड करें कि उसके धागे आपस में न उलझें। इससे कपड़े की चमक बरकरार रहेगी और यह सालों-साल खराब भी नहीं होंगे।
फिनाइल की गोलियां का करें इस्तेमाल
अलमारी में कॉटन या सिल्क के फैब्रिक को रखने से पहले जरूरी है कि यह सुनिश्चित करें कि यह दिन वार्डरोब में रहने वाला है। अगर फैब्रिक को ज्यादा दिन तक रखने वाले हैं, तो सिल्वर फिश और मॉथ्स को दूर रखने के लिए फिनाइल की गोलियां का इस्तेमालकर सकते हैं। कुछ लोग फिनाइल के अलावा सूखी मिर्च का भी इस्तेमाल करते हैं।
मगर आप इस बात का ध्यान रखें की फिनाइल की गोलियां साड़ी के कपड़े से दूर हो। वर्ना इससे कपड़ों का रंग खराब भी हो सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-बारिश के मौसम में कैसे करें कॉटन के कपड़ों की देखभाल
इस तरह करें कपड़ों को कवर
अपनी महंगे कॉटन के कपड़ों को आप लपेट कर रख सकते हैं। इसके अलावा, आप सॉफ्ट टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के कॉटन या सिल्क बैग भी मिल जाते हैं, आप कपड़ों को बैग में भी रख सकते हैं। मगर इस बात का ध्यान रखें कि सिल्क के कपड़ों को हमेशा कॉटन बैग का ही चुनाव करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों के मौसम में सबसे आरामदायक कॉटन फैब्रिक से जुड़ी रोचक बातें जानें
किस तरह का कॉटन फैब्रिक चुनें?
प्योर कॉटन की जगह आपको कॉटन ब्लेंड फैब्रिक पहनने चाहिए। इसके लिए आप रेयॉन और होजरी आदि फैब्रिक्स का चुनाव कर सकती हैं। आपको बता दें कि यदि इस फैब्रिक से बने कपड़े बारिश में भीग जाते हैं, तो वह जल्दी सूख जाते हैं। आप मलमल और कॉटन सिल्क फैब्रिक के आउटफिट्स भी बारिश के मौसम में पहन सकती हैं।
उम्मीद है कि कॉटन के कपड़ों का ध्यान रखने से जुड़े ये टिप्स आपको पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों