टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक के बताए टिप्स की मदद से घर पर बनाएं मैटेलिक बैग, फॉलो करें ये स्टेप्स

बैग लेना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम बाजार से इसकी शॉपिंग करते हैं।

 
how to make metallic bag at home

जब भी हम पार्टी में जाते हैं तो अपने लिए अच्छे आउटफिट्स को सर्च करते हैं। इसी के साथ अलग-अलग एक्सेसरीज को भी खरीदते हैं। लेकिन जब बैग की बात आती है तो इसके लिए हम 1 नहीं बल्कि काफी सारे ऑप्शन को ट्राई करते हैं ताकि पूरा लुक काफी सुंदर लगे। इसके लिए हम कई बार महंगे बैग को खरीदते हैं इसके बाद एक बार इस्तेमाल फिर वो रखा रह जाता है। ऐसे में आप इसे घर पर तैयार कर सकती हैं। टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक ने इसकी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसको देखकर आप इसे तैयार कर सकती हैं।

बैग बनाने के लिए सामग्री

Metallic bag looks

  • मैटेलिक बीड्स- छोटे और बड़े साइज में
  • वायर
  • ग्लू
  • मैटेलिक फेब्रिक
  • बैग को सिक्योर करने वाला हुक

बैग बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले पहले सारे मैटेलिक (ट्रेडिशनल लुक के लिए बैग) बीड्स को एक जगह इकट्ठा करें।
  • इसके बाद एक वायर लें।
  • फिर इसमें एक-एक करके उसमें डालें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि सारी बीड्स को बैग के शेप में डालें।
  • अब इसी तरीके से इसकी कई सारी लेयर बना लें।
  • फिर बीच में एक वायर और डाले और इसे बैक का लुक दें।
  • इसके बाद छोटे बीड्स से बना हैंडल इसमें लगाएं।
  • फिर इसमें मैटेलिक फेब्रिक को पॉकेट के शेप में कट करें और इसमें सेट करें।
  • इस तरीके से आपका बैक बनकर तैयार हो जाएगी।

इन आउटफिट्स के साथ करें बैग स्टाइल

  • इस बैग को आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ पार्टी में वियर (स्लिंग बैग लुक) कर सकती हैं।
  • आप चाहे तो इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल करें।
  • साड़ी के साथ भी इस बैक को स्टाइल कर सकती हैं।
  • आप पार्टी आउटफिट्स के साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।


अगर आप इन टिप्स की मदद से बैग घर पर तैयार कर लेगी तो इससे आपको बाजार में जाकर ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको यहां एक्ट्रेस द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करना है साथ ही इसे सही तरीके से क्रिएट करना है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Amazon/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP