ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे सिल्क पोटली बैग के ये डिजाइंस

पोटली बैग खासकर लहंगे, सलवार-सूट और साड़ी के साथ ही बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं, लेकिन इसके लिए आप पहले अपने ऑउटफिट के डिजाइन और पैटर्न को समझें।

silk potli bag designs in hindi

किसी भी फंक्शन में जाने के लिए हम अपने लुक को अलग-अलग तरीके के साथ कस्टमाइज करना पसंद करते हैं और इसके लिए हम काफी तरह की एक्सेसरीज को भी कैरी करते हैं। वहीं ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए एक्सेसरीज ढूंढना कई बार काफी मुश्किल टास्क बन जाता है। आजकल ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पोटली बैग को कैरी करना काफी पसंद किया जा रहा है।

पोटली बैग में आपको कई तरह के मटेरियल और डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह के डिजाइन लेटेस्ट हैं ये समझ पाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सिल्क में पोटली बैग के कुछ लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें कैरी कर आप लगा सकती हैं अपने लुक में चार चांद।

मिरर वर्क सिल्क पोटली बैग

MIRROR WORK POTLI BAG

इस तरह का बैग आपको करीब 300 रुपये से लेकर 700 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि ऐसा डिजाइन आप प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपका ऑउटफिट भी मिरर वर्क वाला है तो भी इस तरह का पोटली बैग आपके लुक को आकर्षक बना देगा।

इसे भी पढ़ें :इस तरह के पोटली बैग को करें अपने ऑउटफिट के साथ स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

गोटा-पट्टी सिल्क पोटली बैग

GOTA PATTI POTLI BAG

ऐसा पोटली बैग आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का पोटली बैग खासकर सलवार-सूट के साथ खूबसूरत नजर आता है। इसके अलावा आप अगर पोटली बैग को अपने तरीके से कस्टमाइज करना चाहती हैं तो इसमें लटकन भी लगवा सकती हैं। (ब्राइडल क्लच के डिजाइंस)

पर्ल वर्क पोटली बैग

PEARL WORK POTLI BAG

अगर आपके ऑउटफिट का कलर पेस्टल है तो इस तरह का मोती के वर्क वाला पोटली बैग आपके लुक में चार लगाने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ेगा। बता दें कि इस तरह का पोटली बैग आपको करीब 300 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (इयररिंग्स के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :दुल्हनों के लिए खास हैं वेलवेट पोटली बैग के ये लेटेस्ट डिजाइंस

सीक्विन वर्क पोटली बैग

SEQUIN WORK POTLI BAG

अगर आपका पहना हुआ ऑउटफिट भी इसी तरह के सीक्विन वर्क में है तो इस तरह का पोटली बैग आपके लुक के साथ बेहद खूबसूरत नजर आएगा। ऐसा पोटली बैग आपको करीब 300 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये सिल्क पोटली बैग के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : pinterest, etsy, thearmyrastore, kalkifashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP