ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए स्टाइल करें Micro Bags

किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए हमें स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकती हैं और अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं।

stylish design of micro bags in hindi

लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम कई तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल करना पसंद करते हैं। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी फॉलो करना पसंद करते हैं। हम ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अक्सर क्लच या छोटे साइज के स्लिंग बैग्स को स्टाइल करते हैं।

वहीं आजकल ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश लुक देने के लिए माइक्रो बैग्स को स्टाइल किया जा रहा है। बता दें कि आजकल यह काफी चलन में नजर आ रहा है। अगर आप भी अपने लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखने वाले हैं माइक्रो बैग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे आप अपनी ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

स्टाइलिश हैंडल के साथ

micro bag with stylish handle

अगर आप सिंपल डिजाइन के बैग को स्टाइल करना पसंद करती हैं तो इस तरह के स्टाइलिश स्टोन वाले बैग को चुन सकती हैं। इस तरह का बैग आप प्लेन आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का मिलता-जुलता प्लेन माइक्रो बैग आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से लेकर 450 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :हैंड बैग को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान

सिल्वर मेटल माइक्रो बैग

silver metal micro bag

वहीं अगर आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह का ऑक्सीडाइज सिल्वर मटेरियल से बना माइक्रो बैग आपको बेहद पसंद आएगा। इस तरह का बैग आपको बोहो वाइब देने में मदद करेगा। इस तरह का मिलता-जुलता माइक्रो बैग आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 500 रुपये में मिल जाएंगे।

स्टोन डिजाइन माइक्रो बैग

stone design micro bag

किसी पार्टी या फंक्शन के लिए इस तरह का स्टोन डिजाइन से भरा माइक्रो बैग बेस्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता स्टाइलिश बैग आपको मार्केट में लगभग 400 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के बैग को आप लहंगा या साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे सिल्क पोटली बैग के ये डिजाइंस

लेदर माइक्रो बैग

leather micro bag

वहीं अगर आप लेदर से बने बैग्स को पसंद करती हैं तो इस तरह का लेदर बैग आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता बैग आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के बैग को आप हर तरह के लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको माइक्रो बैग्स के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : thehandsoul, azafashions, nykaafashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP