टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाली हिना खान आज एक पापुलर एक्ट्रेस हैं। हिना खान ने छोटे परदे को कुछ समय से अलविदा कह दिया है और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं। हिना खान की फिल्म हैक्ड हाल ही में रिलीज हुई है। लेकिन छोटे परदे में उनके टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बहू और टीवी सीरियल कसौटी जिन्दगी की 2 में कोमोलिका का किरदार लोग आज भी याद करते हैं। वैसे समय-समय के साथ-साथ हिना के स्टाइल में भी काफी बदलाव आया है। कभी छोटे परदे की संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली हिना आज रियल लाइफ में एक स्टाइलिश डीवा बन गई हैं। वह हर आउटफिट को बेहद ही अलग तरीके से कैरी करती हैं और शायद यही कारण है कि लड़कियों के बीच उनके स्टाइल का जबरदस्त क्रेज है।
वैसे इस साल व्हाइट कलर काफी ट्रेंड में है और हिना भी इस कलर को कई बार कैरी किए हुए नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, हिना ने व्हाइट कलर को इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट हर स्टाइल में पहना है। अगर आप भी व्हाइट कलर को बेहद खूबसूरती से पहनने का मन बना रही हैं तो हिना खान के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: हिना खान का ट्रेडिशनल हॉट अवतार हो रहा है वायरल, हेयरस्टाइल से लेकर मेकअप तक लें सारे टिप्स
साड़ी लुक
साड़ी लुक में व्हाइट कलर को किस तरह ग्रेसफुली कैरी किया जाता है, यह आप हिना खान से सीख सकती हैं। इस लुक में हिना ने picchika ब्रांड की व्हाइट साड़ी पहनी है। जिसमें लाइट येलो कलर से लीफ डिजाइन प्रिंट को शामिल किया गया है। वहीं इस साड़ी के साथ हिना ने ट्यूब स्टाइल ब्लाउज टीमअप किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हिना ने houseofshikha ब्रांड के ईयररिंग्स और eridani.in के हील्स पहने हैं। वहीं मेकअप में हिना ने लाइट कलर्स को शामिल किया है और हेयर्स में मैसी बन लुक क्रिएट किया है। हिना का यह लुक किसी भी फंक्शन में आपको एक एलीगेंट लुक देगा।
शर्ट विद स्कर्ट
हिना खान का यह लुक यकीनन काफी इंटरस्टिंग है। इस लुक में हिना ने quodnewyork @wanderlustbysahiba ब्रांड का व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट कैरी किया है। इस hand-embroidered GIRL शर्ट के साथ हिना ने custom tulle skirt टीमअप किया है, जिसमें पॉम-पॉम लुक को भी शामिल किया गया है। इसके साथ हिना ने बेल्ट भी टीमअप की है। वहीं हील्स में stella.shoestolove ब्रांड की ब्लैक हील्स पहनी है। इसके अलावा एसेसरीज में हिना ने arvinofashions @suhanipittie ब्रांड की लॉन्ग ईयररिंग और रिंग्स कैरी की है। वहीं मेकअप को लाइट रखा है और पोनीटेल लुक बनाया है। हिना खान का यह लुक यकीनन बेहद ब्यूटीफुल है।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ कोमोलिका हिना खान से लें ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स
वन पीस ड्रेस
वन पीस ड्रेस में भी हिना ने व्हाइट कलर को बेहद ब्यूटीफुली कैरी किया है। इस लुक में हिना खान ने mitaliwadhwa द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट कैरी किया है। इस वन स्लीव्स ड्रेस को कोल्ड शोल्डर लुक दिया गया है। अपने इस लुक में हिना ने bellofox ब्रांड के ईयररिंग्स और dech_barrouci के मल्टीकलर हील्स पहनी है। वहीं मेकअप को हिना ने काफी सटल रखा है और रेड लिप्स से अपने लुक कंप्लीट किया है। वहीं हेयर्स में हिना ने हेयर्स में ओपन हेयर विद लाइट कर्ल्स लुक दिया है। हिना के इस लुक को sayali_vidya ने स्टाइल किया है।