5 मिनट में बनाएं दीपिका पादुकोण जैसा मैसी बन

अगर आप गर्मियों में भी स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फोलो कर सकती हैं।

Kirti Jiturekha Chauhan

अगर आप गर्मियों में भी स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फोलो कर सकती हैं। दरअसल कहीं बाहर जाना हो या किसी फंक्शन में तो आप अपने कपड़े के साथ सबसे पहले अपने हेयरस्टाइल के बारे में सोचती हैं और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आपका लुक पार्टी के हिसाब से हों। ऐसे में हर टाइम नए हेयरस्टाइल को ढ़ूढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है और नए हेयरस्टाइल को बनाना भी थोड़ा मुश्किल होता है।

आपकी इसी तलाश और सोच को दीपिका पादुकोण खत्म कर सकती हैं। जी हां, दीपिका पादुकोण के कुछ आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल है जिन्हे बनाना काफी आसान हैं। उनमें से एक मैसी बन हेयरस्टाइल है। 

कुछ खास शामों के लिए जरूरी होता है कि आप बनें संवरें। कुछ खास मौकों के लिए आप खुद को भी खास दिखाना चाहती हैं। सबकी निगाहें आप पर ठहर जाएं, इसके लिए आपकी पूरी कोशिश होती है। खास दिखने के लिए जितनी जरूरी आपकी स्पेशल ड्रेस होती है उतने ही जरूरी आपके हेयरस्टाइल भी होते हैं। पार्टी हो या फिर समवन स्पेशल के साथ कैंडेल लाइट डिनर, आपको ऐसे हेयरस्टाइल करने की जरूरत होती है जो आप पर जंचे और आपके लुक में चार चांद लगाएं। 

अक्सर महिलाएं हेयरस्टाइल बनवाने के लिए पार्लर जाती हैं। लेकिन अगर आप पार्लर नहीं जा पा रहीं तो भी ऐसे कई हेयरस्टाइल हैं जिन्हें आप खुद घर पर बना सकती हैं। ऐसा ही एक हेयरस्टाइल है, मेसी साइड बन। ये हेयरस्टाइल बनाने में बहुत आसान है और इसका लुक भी काफी शानदार है। हमारी मेकअप एक्सपर्ट नैना अरोड़ा इस वीडियो में बता रही हैं इस हेयरस्टाइल को बनाने का तरीका।

 

 

Disclaimer