herzindagi
image

सर्दियों में कैसे पहनें A-Line Skirt? स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं 5 आसान फैशन हैक्स, मिलेगी गर्माहट और परफेक्ट लुक

सर्दियों में हर कोई स्‍टाइल‍िश द‍िखना चाहता है। हालांक‍ि, ठंड के कारण स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेक‍िन अगर आप A-Line Skirt पहनना चा‍ह रही हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे फैशन हैक्‍स बताने जा रहे हैं, ज‍िससे आपका लुक स्‍टाइल‍िश द‍िखेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 11:07 IST

सर्दियों में लड़क‍ियों और मह‍िलाओं के ल‍िए स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ठंड से बचना भी जरूरी है और लुक को भी अच्‍छा रखना होता है। ज्यादातर लोग जीन्स, स्वेटर और जैकेट तक ही रह जाते हैं, क्योंकि स्कर्ट पहनने से ठंड लगने का डर रहता है, लेकिन अगर आप सही तरीके से स्टाइल करें तो A-line स्कर्ट सर्दियों में न सिर्फ गर्माहट देती है बल्कि आपका लुक भी तुरंत स्मार्ट और क्लासी बना देती है।

आजकल कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियां भी A-line स्कर्ट को विंटर आउटफिट में खूब शामिल कर रही हैं, क्योंकि इसकी फिटिंग हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। बस कुछ आसान फैशन हैक्स अपनाने की जरूरत है और आप भी सर्दियों में A-line स्कर्ट को आराम से और स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं।

how to style a line skirt in winter (1)

थर्मल और वूलन स्टॉकिंग पहनना न भूलें

A-line स्कर्ट को विंटर में पहनने के ल‍िए वूलन स्टॉकिंग या स्किन टोन थर्मल पहनना जरूरी है। ये ठंड नहीं लगने देते और दिखते भी नहीं हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियां ब्लैक स्टॉकिंग पहन सकती हैं। वहीं ऑफिस जाने वालों के लिए न्यूड टोन थर्मल ज्यादा प्रोफेशनल लगता है। कम हाइट वाली लड़कियों पर स्किन टोन स्टॉकिंग हाइट को लंबा दिखाती है। इसे पहनने से आपको अच्‍छा लुक म‍िलेगा।

इसे भी पढ़ें: Oxidized Earrings Latest Design: शाद‍ियों में हर ड्रेस के साथ मैच करेंगी ये ऑक्‍सीडाइज्‍ड इयरर‍िंग्‍स, देखें ट्रेंड‍िंग ड‍िजाइंस

स्कर्ट का फैब्रिक हैवी रखें

सर्दियों में पतले कपड़े वाली स्कर्ट ठंड बढ़ा देती है। इसलिए हमेशा वूलन, वेलवेट या ट्वीड फैब्रिक वाली A-line स्कर्ट ही खरीदें। अगर आपका वजन ज्‍यादा है, तो वूलन A-line स्कर्ट स्लिमिंग इफेक्ट देती है। पतली बॉडी टाइप पर ट्वीड और वेलवेट बहुत आकर्षक लगते हैं। लंबी हाइट वालों पर मैक्सी A-line स्कर्ट बेहद स्टाइलिश लगती है।

टॉप के साथ सही बैलेंस रखें

आपको बता दें क‍ि A-line स्कर्ट का लुक तभी अच्छा आता है जब आप टॉप को बैलेंस करें। इसके ल‍िए आप वॉल्यूम वाली स्कर्ट के साथ फिटेड टर्टल नेक या स्वेटर पहन सकती हैं। सिंपल स्कर्ट के साथ ओवरसाइज्‍ड स्वेटर हाई-फैशन लुक देता है। अगर आपकी हरइट कम है तो क्रॉप स्वेटर पहनें, इससे कमर हाइलाइट होती है और हाइट लंबी दिखती है।

बूट्स के साथ पेयर करें A-Line Skirt

विंटर में A-line स्कर्ट और बूट्स का कॉम्बिनेशन हमेशा खूबसूरत लगता है। एंकल बूट्स कॉलेज के लिए बढ़िया ऑप्‍शन हो सकता है। नी-लेंथ बूट्स लंबी हाइट वालों पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। अगर आप हेल्‍दी हैं तो ब्लॉक हील वाले बूट्स चूज कर सकती हैं, इससे पैर पतले और शेप में दिखते हैं।

how to style a line skirt in winter (2)

इसे भी पढ़ें: कैसे कम बजट में Korean Winter Fashion अपना सकती हैं ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स?

जैकेट, कोट और एक्सेसरीज भी सही चुनें

A-line स्कर्ट का लुक पूरा तभी होता है जब लेयरिंग सही हो। छोटी स्कर्ट के साथ लॉन्ग कोट पहनें। इससे आपका लुक मॉडर्न और क्लासी बन जाता है। मिडी या लंबी स्कर्ट के साथ क्रॉप जैकेट परफेक्ट रहती है। बेल्ट लगाकर कमर को शेप दें, इससे आउटफिट और स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा स्टोल या वूलन स्कार्फ से लुक में गर्माहट और स्टाइल दोनों मिलती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।