herzindagi
hina khan komolika look hair and makeup tips main

हिना खान का ट्रेडिशनल हॉट अवतार हो रहा है वायरल, हेयरस्टाइल से लेकर मेकअप तक लें सारे टिप्स

इन दिनों छोटे पर्दे पर कमोलिका बनकर छायी हुई हिना खान का नया लुक वायरल हो रहा है। इसमें क्या खास है आइए आपको बताते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-17, 14:03 IST

इन दिनों छोटे पर्दे पर कोमोलिका बनकर छायी हुई हिना खान का नया लुक वायरल हो रहा है। ़डेली सोप में हर बार हिना नए और ग्लैमरस अवतार में नज़र आती हैं। हिना खान की फैन फोलोइंग तो टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता से ही जबरदस्त बनी हुई है। उसके बाद बिग बॉस में उन्होंने फैंस से अपना एक नया और खास रिश्ता बनाया और फिर जब दोबारा पर्दे पर लौटी तो ना सिर्फ उनकी लुक बल्कि उनका किरदार में बदल चुका है। अक्षरा बहू जब कोमोलिका बनीं तो उनके फैंस ने उन्हें इस रोल में भी बेहद पसंद किया और अपने फैंस के लिए हिना खान अपना हर लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती है। 

hina khan black look

हिना खान इस तरह के लुक में टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी में नज़र आ रही हैं। हिना खान के इस लुक की बात करें तो ब्लैक ऑफ शोल्डर वेलवेट ब्लाउज़ के साथ ब्लैक नेट सीक्वेंस वर्क लहंगा स्टाइल स्कर्ट में वो बेहद हॉट लग रही हैं। 

Read more: From Sari-Clad Bahu To Stylish Vamp, Hina Khan Completes 10 Inspiring Years On TV

हिना खान ने इस लुक को साइड कॉर्न रो हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया। हिना खान ने सिल्वर ज्वेलरी पहनी। झुमके वाले कंगन के साथ सिल्वर मेटल की चूड़ियां और गले में चोकर सिल्वर नेकलेस के साथ लॉन्ग नेकलेस और कानों में टॉपस पहने हिना खान पोज़ दे रही थी। हिना खान ने नाक में सिल्वर नॉज़पिन भी पहनी है। 

hina khan silver jewellery look

हिना खान को अपना ये लुक बेहद पसंद आया और उन्होंने पिक्चर को पोस्ट करते हुए लिखा- कौन कहता है कि ब्लैक सेंटीमेंटली बुरा रंग है... ये रंग तो पावर और स्ट्रेंथ की पहचान है #AddictedToBlack 🖤

Read more: टॉप 5 फैंसी पिन जो आपके हेयरस्टाइल को बनाएंगी स्टाइलिश

हिना खान फिटनेस फ्रिक हैं और उनके फैशन की बात करें तो इन दिनों टीवी में सबसे ज्यादा वही छायी हुई हैं। हिना खान कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं जिसे पहले उर्वशी ढोलकिया ने प्ले किया था। टीवी की वैम्प का मेकअप, उनका हेयर स्टाइल और आउटफिट तो हमेशा ही हीरोइन से भी ज्यादा बेस्ट होते हैं और इस बार भी हिना खान के लुक को देखकर यही कहा जा रहा है। एरिका फर्नांडिस से ज्यादा ग्लैमरस हिना खान टीवी सीरियर कसौटी ज़िंदगी में लग रही हैं। सिल्वर ज्वेलरी और ग्लैमरस बैकलेस ब्लाउज़ उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन गये हैं। 

यह विडियो भी देखें

 

 

 

 

View this post on Instagram

Hor dus kiniyaa tareefan chayediya tenu 👄💄💃💅

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onJan 12, 2019 at 8:18am PST

हिना खान तो इन दिनों इंस्ताग्राम पर छायी हुई हैं उन्होंने इस आउटफिट में एक वीडियो बनाकर भी फैंस के साथ शेयर किया। इस वीडियो में वो गाने पर एक्सप्रेशन दे रही हैं। हिना खान के इस लुक से आप भी फैशन टिप्स ले सकती हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ आप भी साइड कॉर्न रो हेयरस्टाइल ट्राइ कर सकती हैं हालांकि ये हेयरस्टाइल नया नहीं है लेकिन इन दिनों से काफी ट्रेंड कर रहा है। इसके असावा मेकअप करते समय अपने आईब्रो के मेकअप को गलती से भी इग्नौर ना करें ब्राइट लिपस्टिक आपको भी हिना खान की तरह ग्लोइंग लुक दे सकती है। तो अब आप अगली बात जब कुछ नया लुक हेयरस्टाइल या मेकअप ट्राय करना चाहें तो आप हिना खान के इस लुक से इंस्पीरेशन जरुर ले सकती हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।