herzindagi
how to style mufflers in winter

New Muffler Designs: ठंड में लड़कियों के लिए बेस्ट रहेंगे Muffler के ये ट्रेंडी डिजाइंस, यहां देखें कलेक्शन

New muffler designs for women: यदि लड़कियां सर्दियों में अपना लुक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको मफलर के न्यू डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 21:09 IST

सर्दियों के मौसम में लुक को स्टाइलिश बनाना काफी मुश्किल काम होता है। और लड़कियां हर मौके पर खुद को स्टाइलिश देखना चाहती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही यूनिक आइडिया लेकर आए हैं। जिसको कॉपी करके आप भी अपना लुक ठंड के दिनों में भी स्मार्ट बना सकती हैं। सर्दियों की शुरुआत होते ही टोपे, मोजे निकलने लगते हैं। इनके साथ ही मफलर भी सर्दी से बचने और लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लड़कियां अगर इस सर्दी के सीजन में खुद को क्लासी टच देना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी मफलर का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। इस तरह एक मफलर आप आउटिंग, ऑफिस, कॉलेज और पार्टी हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

मल्टीकलर मफलर

इस तरह का मल्टीकलर मफलर आप हर कलर के ऑउटफिट संग पेयर कर सकती हैं। यह पार्टीज के लिए बेस्ट रहते हैं। इनको आप शार्ट, लांग ड्रेस से लेकर जींस, टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। ऐसे मफलर आजकल काफी फैशन में भी हैं। इनको आप क्रॉस करके या स्ट्रेट भी ले सकती हैं। इसके संग आप कोई ब्राइट कलर के ऑउटफिट पहनें और हेयर स्टाइल को ओपन रखकर मल्टीकलर इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

multicolor muffler

प्रिंटेड मफलर

यदि आपको ऑफिस या कॉलेज में कैरी करने के लिए किसी सिंपल और एलिगेंट मफलर चाहिए तो उसके लिए इस तरह के प्रिंटेड मफलर खूब बाजार में बिक रहे हैं। इसमें आपको कई तरह के प्रिंट और कलर मिल जाएंगे। यह भी जींस और ड्रेस किसी के संग भी लिए जा सकते हैं। आप चाहे तो इन मफलर को स्ट्रेट करके लांग स्टाइल में डालकर सामने से बेल्ट से टक कर सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक देगा। इसके संग आप ब्लैक बूट कैरी करके, हेयर स्टाइल को कर्ल पोनी रखें और गोल्डन इयररिंग्स पहनें।

ये भी पढ़ें: पश्मीना से कुल्लू वूल तक, ये हैं भारत के 5 सबसे गर्म शॉल; जो आपको देंगे स्टाइलि‍श लुक और बेमिसाल गर्माहट

printed muffler

चेक प्रिंट मफलर

सर्दियों में चेक प्रिंट के मफलर काफी कूल लुक देते हैं। खासकर लड़कियां इनको बहुत पसंद करती हैं। इनको आप किसी भी डार्क कलर के ऑउटफिट संग पेयर करके अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। चेक प्रिंट मफलर शार्ट ड्रेसेस पर काफी स्मार्ट लगते हैं। इनके संग आप हाई हील्स पहनकर, हेयर स्टाइल को हाई बन लुक में रखें और ब्लैक स्टड इयररिंग्स कैरी करके अपना लुक अट्रैक्टिव बनाएं।

ये भी पढ़ें: Winter Shawl Fashion: इन ट्रेंडी शॉल डिजाइन्स से करें अपने लुक को अपग्रेड, सर्दियों में दिखेंगी खूबसूरत

check print muffler

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Myntra/ELLIS/513

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।