Karva Chauth पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो साई पल्लवी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

साई पल्लवी की तरह हल्का मेकअप और ज्वेलरी के साथ सिंपल साड़ी को पेयर करके आप भी खूबसूरत लग सकती हैं।

karwa chauth  look ideas

सुहागिनों का सबसे अहम व्रत करवा चौथ, जिसका महिलाएं शिद्दत से इंतजार करती है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। लेकिन करवाचौथ महिलाएं के लिए इसलिए भी खास होता है, क्योंकि इस दिन उन्हें सजने-संवरने का मौका मिलता है।

वैसे तो महिलाओं को सजने-संवरने का बस एक मौका ही चाहिए होता है, लेकिन करवा चौथ का पर्व उनके लिए काफी खास है। ऐसे में अगर आप भी इस करवाचौथ पर कुछ नया सिंपल लुक ट्राई करने का प्लान बना रही हैं, जो आप पर काफी क्लासी लगे, तो इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको साईं पल्लवी के कुछ खास क्लासी लुक के बारे में बताएंगे, जो आप करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं।

बंगाली लुक

karwa chauth bangali look by sai pallavi

अगर आप बंगाली फैमिली से बिलोंग नहीं करती, तो क्या हुआ, आप उनका स्टाइल तो कॉपी कर ही सकती हैं। बंगाली साड़ी स्टाइल हर किसी पर काफी जचता है। आप भी इस करवाचौथ साईं पल्लवी की तरह बंगाली लुक में तैयार हो सकती है। आपको इस करवाचौथ बंगाली रूप में देखकर आपके पति काफी खुश हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में ग्रेसफुल लुक पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

मद्रासी लुक

करवाचौथ पर आपके ऊपर यह लुक भी काफी जचेगा। प्लेन साड़ी के साथ आप हैवीज्वेलरी डालकर अपने करवा चौथ लुक को यादगार बना सकती हैं। इस करवा चौथ को आपको कुछ अलग ट्राई करना चाहिए।

(ये टिप्स आपके ट्रेडिशनल लुक में डालेगें जान)


इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: मीनाकारी पायल के ये डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके पैरों की शोभा, देखें तस्वीरें

सुनहरी बॉर्डर वाली लाल साड़ी

karwa chauth red saree

करवाचौथ में लाल रंग का महत्व अधिक होता है। ऐसे में आप सिंपल लाल रंग की बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकते हैं। इस तरह की साड़ियां काफी क्लासी भी लगती है, साथ ही आपको इसे संभालने में भी परेशानी नहीं होती।(फ्यूजन आउटफिट डिजाइन)

नीले रंग की साड़ी

karwa chauth blue saree

आप इस करवाचौथ साई पल्लवी की तरह ऐसी साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ, पल्लू को आप हाथ पर खुला छोड़ सकते हैं। इस तरह का लुक आपको फिर से जवानी की याद दिला देगा। करवा चौथ पर आप हैवी मेकअप और हैवी साड़ी पहनने की बजाय इस तरह का स्टाइल कैरी करें।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP