थाई-हाई स्लिट कट वाली ये आउटफिट्स आपके ट्रेडिशनल लुक में डालेंगी जान

स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको न केवल लेटेस्ट फैशन की जानकारी रखना जरूरी है बल्कि अपनी बॉडी टाइप को भी समझना उतना ही जरूरी होता है।

thigh high slit cut traditional outfit design in hindi

हम सभी शादी व फंक्शन में जाने के लिए खासतौर से अपने लुक को कस्टमाइज करते हैं और इसके लिए हम कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट लुक्स को भी रीक्रिएट करते हैं। वहीं रोजाना बदलते इस दौर में आजकल स्लिट कट डिजाइंस को काफी पसंद किया जा रहा है और इसमें आपको कई तरह के पैटर्न भी देखने को आसानी से मिल जाएंगे।

अगर आप भी अपने लुक में फैशन का तड़का डालना चाहती हैं पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं थाई-हाई स्लिट कट डिजाइन वाली कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट के लेटेस्ट पैटर्न, जिसे आप किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं स्टाइल। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी कुछ अमेजिंग स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

शिमर स्लिट कट साड़ी

shilpa shetty in slit cut saree

साड़ी फैशन तो एवरग्रीन है। इस रेडीमेड थाई-हाई स्लिट कट स्टाइल साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Itrh ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती शिमर साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप मिनिमल ज्वेलरी लुक को कैरी करें और हाथों में ब्रेसलेट के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी को इन तरीकों से करें स्टाइल

जैकेट स्टाइल स्लिट कट फिशटेल स्कर्ट

पैडेड स्लीव्स खासकर फॉर्मल लुक्स में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन अगर आप शोल्डर्स को स्टेटमेंट और पॉवर लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के पैडेड शोल्डर स्लीव्स वाली आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इसे डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है। इस तरह की डिजाइनर आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ग्रीन स्टोन वाली डायमंड ज्वेलरी को कैरी कर लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कृति सैनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

फ्लोरल पैटर्न में स्लिट कट

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

इस खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट को डिजाइनर श्रुति संचेती ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की आउटफिट को आकर्षक लुक देने के लिए आप मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

अगर आपको थाई-हाई स्लिट कट वाली ये आउटफिट्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP