Outfit Ideas: करवा चौथ पर हर महिला अपने हिसाब से कपड़े खरीदती है। उसके साथ स्टाइल करने के लिए एक्सेसरीज लेती है। कई सारी ऐसी होती हैं जो अपनी शादी का जोड़ा ही पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप फ्लोरल प्रिंट आउटफिट वियर कर रही हैं तो आप चाहती हैं इसमें ग्रेसफुल लुक तो इसके लिए आपको इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना जरूरी है। तभी आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा।
सही प्रिंट चुनें (Choose Right Floral Print)
अगर आप फ्लोरल प्रिंट आउटफिट इस करवा चौथ पहनने का विचार कर रही हैं तो इसके लिए आप सही प्रिंट चुनें। क्योंकि कई सारे प्रिंट ऐसे होते हैं जो आपके ऊपर अच्छे लगते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो अटपटे से लगते हैं। इसके लिए आपको अपने बॉडी शेप का खास ध्यान रखना पड़ेगा। तभी आप बाजार से अच्छे फ्लोरल प्रिंट आउटफिट खरीद पाएंगी। इनकी खास बात ये होती है कि इसे आप कही भी वियर कर सकती हैं इनका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। बस आपको सही प्रिंट का खास ध्यान रखना पड़ता है।
आउटफिट के प्रिंट के हिसाब से चुनें ज्वेलरी (Matching Jewellery For Outfits)
जब भी आप ज्वेलरी खरीदती हैं तो सबसे पहले अपने आउटफिट से उसे मैच करती हैं। वरना वो अच्छी नहीं लगती है। ऐसे ही आपको फ्लोरल आउटफिट (फ्यूजन आउटफिट डिजाइन) के साथ करना है। इसके साथ आपको सिंपल और एलिगेंट ज्वेलरी वियर करनी है, जो दिखने में भी खूबसूरत लगे। इसके लिए आपको इसमें आपको छोटे फूलों वाली ज्वेलरी मिल जाएगी। इसके अलावा आप स्टोन या फिर पर्ल ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं।
HZ Tips: आप चाहे तो आउटफिट के साथ छोटे इयररिंग्स, नेकलेस और ब्रेसलेट वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: रेड कलर के आउटफिट में आकर्षक दिखने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो
आउटफिट के साथ करें मेकअप (How To Do Makeup For Floral Print Outfits)
फ्लोरल प्रिंट आउटफिट के साथ लुक कंप्लीट करने के लिए मेकअप जरूर करेंगी। इसके लिए आप नेचुरल मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आपको आंखों पर सॉफ्ट शेड (जींस टॉप स्टाइल टिप्स) का आईशेडो, ब्लश और न्यूड लिपस्टिक लगानी होगी। इससे आपका पूरा लुक क्लासी और खूबसूरत लगेगा।
इसे भी पढ़ें: थाई-हाई स्लिट कट वाली ये आउटफिट्स आपके ट्रेडिशनल लुक में डालेंगी जान
इस करवा चौथ आप यहां बताए तरीके से फ्लोरल प्रिंट आउटफिट वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image Credit- Myntra/ Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों