Karwa Chauth 2023: मीनाकारी पायल के ये डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके पैरों की शोभा, देखें तस्वीरें

पैरों को आकर्षक लुक देने के लिए आपको कई तरह के डिजाइन में पायल आसानी से मिल जाएंगी। किसी भी डिजाइन को चुनने से पहले आप पैरों की शेप का ख्याल जरूर रखें।

latest meenakari anklets designs hindi

Artificial Jewellery: ज्वेलरी पहनना हम सभी काफी पसंद करते हैं और इनमें कई वैरायटी और डिजाइन आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मार्केट तक में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी का क्रेज काफी बढ़ गया है और इसे कई तरीके से स्टाइल भी किया जा रहा है।

पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए मार्केट में पायल के कई डिजाइन मिल जाते हैं, लेकिन एवरग्रीन स्टाइल की बात करें तो मीनाकारी डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं मीनाकारी डिजाइन में पायल के नए डिजाइंस।

डोली डिजाइन पायल

doli design anklet

पैरों की शोभा बढ़ाना चाहती हैं तो इस तरीके के हैवी डिजाइन की पायल को पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको कई कलरफुल मीनाकारी डिजाइन में काफी पैटर्न आसानी से मिल जाएगा। इस तरह की पायल डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से लेकर 450 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। अगर आपके पैर चौड़े नहीं है तो इस तरीके के डिजाइन की पायल को आप अवॉयड ही करें।

इसे भी पढ़ें :स्टाइलिश नजर आने के लिए जींस पर पहनें पायल, देखें डिजाइंस

डबल चैन डिजाइन पायल

double chain design anklet

अगर आप सिंपल डिजाइन की पायल नहीं पहनना चाहते हैं तो इस तरीके की डबल या ट्रिपल पायल डिजाइन को पैरों में पहन सकते हैं। इस तरह के डिजाइन में आपको कई मीनाकारी डिजाइन के पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आर्टिफिशियल में आपको इस तरीके की पायल करीब 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की पायल में आप अपनी मर्जी से जितनी चाहे उतनी लेयर्स बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :पायल पहनने से पड़ गए हैं एंकल में निशान तो इन टिप्स से पा सकती हैं छुटकारा

स्टोन डिजाइन पायल

stone design anklet

वैसे तो कई तरह के स्टोन आपको पायल में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सिंपल डिजाइन की भारी पायल पैरों में पहनना चाहती हैं तो इस तरीके का मेहंदी डिजाइन आपके पैरों को आकर्षक लुक देने में मदद करेगा। इस तरीके की पायल आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इसमें आपको अन्य कई कलर्स भी आसानी से मिल जाएंगे।

अगर आपको करवाचौथ के लिए मीनाकारी पायल के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: etsy, caratlane, zivom

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP