श्‍लोका मेहता की तरह आप भी कैरी कर सकती हैं Wrapped Blouse, जानें ड्रेपिंग स्टाइल

एक डिजाइनर दुपट्टे से आप कैसी ब्‍लाउज को रैप करके कैरी कर सकी हैं, जानने के लिए एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

shloka mehta blouse new

फैशन ट्रेंड की बात की जाए तो आजकल डिजाइनर्स और फैशन स्‍टालिस्‍ट्स द्वारा इतने सारे एक्‍सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, हमारे लिए किसी एक ट्रेंड का चुनाव करना ही मुश्किल होता जा रहा है।

फिर बात चाहे वेस्टर्न फैशन की हो या फिर एथनिक फैशन की। खासतौर पर साड़ी के ब्लाउज की इतनी डिजाइंस बाजार में मौजूद हैं कि आप सिंपल से सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

इतना ही नहीं, आप किसी सुंदर से दुपट्टे या फिर शॉल की मदद से ब्लाउज को क्रिएट भी कर सकती हैं। आपको बता दें कि हालही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग में श्‍लोका मेहता ने एक ऐसा ही ब्‍लाउज खूबसूरत से चिकनकारी वाले लहंगे के साथ ड्रेप किया था।

यह ड्रेपिंग सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने की थी।

श्‍लोका ने लहंगे के साथ एक विंटेज शॉल को क्रिस-क्रॉस अंदाज में कैरी किया था, जो स्‍टाइलिश ब्‍लाउज की तरह नजर आ रहा था। आपको बता दें कि श्‍लोका के इस लुक के लिए स्‍टाइलिंग आइडिया उनकी बहन दिया मेहता का था।

आपको भी यदि श्‍लोका मेहता का यह ब्‍लाउज ड्रेपिंग लुक पसंद आया हो तो इन स्‍टेप्‍स को एक बार ध्‍यान से पढ़ें और ब्लाउज को ड्रेप करना सीखें।

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी के साथ पहनें इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज, दिखेंगी आकर्षक

how to wear wrapped blouse like shloka mehta

स्‍टेप-1

सबसे पहले तो आपको दुपट्टे के बेस कलर की स्ट्रेपलेस ब्रा कैरी करनी है। आप स्टिक ऑन ब्रा भी कैरी कर सकती हैं। दरअसल, ऑर्डनरी ब्रा में उसकी स्‍ट्रैप्‍स नजर आएंगी और जो ब्लाउज का लुक खराब करेंगी। इसलिए आपका एक अच्छी ब्रा में इन्वेस्टमेंट करना होगा।

स्‍टेप-2

अब आपको दुपट्टे को फोल्ड करना है। अगर आप चाहें तो दुपट्टे की लेंथ को छोटा-बड़ा करने के लिए उसे ऑल्‍टर करवा सकती हैं। आपको बहुत ही अच्छी तरह से और बराबर से दुपट्टे को फोल्ड करना होगा। अगर दुपट्टा ज्यादा चौड़ा नहीं है तो आप डबल फोल्ड से ही काम चलाएं यदि दुपट्टा अधिक चौड़ा है तो आप उसमें ट्रिपल फोल्‍ड कर सकती हैं।

स्‍टेप-3

अब आपको दुपट्टे को गर्दन के पीछे की ओर से गले में डालना है और यह सुनिश्चित करना है कि वह आगे से बराबर लेंथ में हो। इसके बाद उसे क्रिस-अंदाज में एक दूसरे के विपरीत लेकर आएं और पीछे की ओर ले जाकर दोबारा उसे क्रिस-क्रॉस अंदाज में एक दूसरे के विपरीत ले जाएं।

इसे जरूर पढ़ें- Underwire Blouse Designs: एक्‍ट्रेसेस की तरह दिखना चाहती हैं हॉट तो ये ब्‍लाउज डिजाइंस करें ट्राई

how to wear wrapped blouse

स्‍टेप-4

अब आप पीछे से दुपट्टे को 2 तरह से ट्राई कर सकती हैं। पहला तरीका है कि आप दुपट्टे को पीछे ले जाकर बांध लें और बो वाली नॉट बनाएं। मगर दुपट्टा हैवी तो यह पॉसिबल नहीं हो सकता है। इसलिए आप दूसरा काम यह कर सकती हैं कि एक खूबसूरत सी पिन लें और उससे पीछे की नॉट को सिक्योर करें। आजकल बाजार में आपको डिजाइनर और ब्रॉड पिंस मिल जाएंगी, जिनका आप इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

स्‍टेप-5

इस आखिरी स्‍टेप में आपको आगे से ब्लाउज को बस्‍ट लाइन पर इस तरह से फोल्ड करना है कि वह अनइवन नजर नहीं आए। इसके साथ ही आपकी दुपट्टे से रैपिंग कंप्लीट हो जाएगी। आप इसे के साथ लहंगा, लॉन्ग स्‍कर्ट ( लॉन्ग स्कर्ट को अलग-अलग तरीके से करें स्टाइल) या साड़ी कुछ भी कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP