herzindagi
new blouse designs for ladies pic

Underwire Blouse Designs: एक्‍ट्रेसेस की तरह दिखना चाहती हैं हॉट तो ये ब्‍लाउज डिजाइंस करें ट्राई

स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस नजर आने के लिए आप भी मार्केट में आई नई अंडरवायर ब्रालेट ब्‍लाउज की डिजाइन को अलग-अलग आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-03-31, 09:28 IST

बाजार से आप कितनी ही महंगी और डिजाइनर साड़ी खरीद लें, मगर जब तक आप साड़ी के साथ स्‍टाइलिश ब्‍लाउज नहीं स्टिच करवाती हैं तब तक उसका वह लुक नहीं आता है, जो हमें चाहिए होता है। ऐसे में आपको इंटरनेट और फैशन मैग्‍जीन में ब्‍लाउज की ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी। मगर आजकल ब्‍लाउज की एक डिजाइन काफी लोकप्रिय हो रही है।

आपने कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को ऐसे ब्‍लाउज में देखा होगा जिसकी क्‍लीवेज लाइन में मेटल होता है और वह सीने से बिल्‍कुल चिपक जाता है। इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन को अंडरवायर ब्‍लाउज कहा जाता है। इस तरह के ब्‍लाउज दिखने में बेहद स्‍टाइलश नजर आ रहे हैं और क्‍यूबिक नाम के फैशन ब्रांड ने इस ब्‍लाउज डिजाइन को पेश किया है।

बेस्‍ट बात तो यह है अंडरवायर ब्‍लाउज को आप केवल साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि आप किसी भी दूसरे आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अंडरवायर ब्‍लाउज किन-किन आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं और कैसे फैशनेबल नजर आ सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Kajol के इन ब्लाउज डिजाइंस को पहन आप दिखेंगी और भी खूबसूरत

underwire bralette blouse

साड़ी के साथ अंडरवायर ब्‍लाउज

  • साड़ी के साथ आप अंडरवायर ब्‍लाउज को आराम से कैरी कर सकती हैं। ब्रालेट जैसे दिखने वाले यह ब्‍लाउज आप साड़ी के साथ क्‍लब करती हैं, तो आप बहुत ही ग्‍लैमरस नजर आएंगी।
  • इस तरह का ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं तो आपको काउल स्‍टाइल में साड़ी का पल्‍लू ड्रेप करना चाहिए।
  • आप इस तरह के ब्‍लाउज के साथ स्‍ट्रकर्च्‍ड साड़ी कैरी कर सकती हैं। वैसे ब्रालेट ही नहीं बल्कि इस तरह के ब्‍लाउज में आप कॉरसेट स्‍टाइल को भी कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- चबी गर्ल्स के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट

पैंट सूट के साथ अंडरवायर ब्‍लाउज

  • अंडरवायर ब्रालेट ब्‍लाउज आप पैंट सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। व्‍हाइट और ब्‍लैक कलर के अंडरवायर ब्‍लाउज तो आपके किसी भी कलर के पैंट सूट के साथ चल जाएंगे। वहीं आप यदि को-ऑर्ड सेट पहन रही हैं तो उसके साथ भी इस तरह के ब्‍लाउज अच्‍छे लगते हैं।
  • आप ब्‍लेजर के नीचे भी इस तरह के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपको प्रोफेशन और बहुत ही एलिगंट देते हैं। आप इन्‍हें ऑफिस पार्टी या मीटिंग में कैरी कर सकती हैं।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि ऑफिस में इसे कैरी कर रही हैं तो आपको इनके ऊपर से ब्‍लेजर जरूर पहनना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

blouse style tips for ladies

लहंगे के साथ अंडरवायर ब्‍लाउज

  • लहंगे के साथ अंडरवायर ब्‍लाउज बहुत लाजवाब नजर आते हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आजकल शॉर्ट ब्‍लाउज पहनने का ट्रेंड हैं और इस तरह ब्‍लाउज डिजाइन में आप शॉर्ट और लॉन्‍ग लेंथ दोनों ही बनवा सकती हैं।
  • आप शरारा पैंट और लॉन्‍ग जैकेट के साथ भी अंडरवायर ब्रालेट ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपको तय करना है कि चोली में बीच में लगा हुक ऊपर की तरह होगा या नीचे की ओर।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि ब्‍लाउज की यह डिजाइन आपको दुपट्टे या फिर किसी केप से छुपानी नहीं है बल्कि इसे फ्लॉन्‍ट करने पर ही आप स्‍टाइलिश नजर आएंगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।