साड़ी के साथ पहनें इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज, दिखेंगी आकर्षक

साड़ी में आकर्षक दिखने के लिए आपको ब्लाउज के लिए स्टाइलिश डिजाइन चुनना चाहिए। इसके लिए आप एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

blouse designs with saree

साड़ी पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन की साड़ी को खरीदकर स्टाइल भी करते हैं। वहीं साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको सबसे पहले सही पैटर्न के ब्लाउज को चुनना चाहिए।

बता दें कि ब्लाउज का सही डिजाइन चुनने से आपका सिंपल साड़ी लुक भी काफी स्टाइलिश बन सकता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग टिप्स ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

पर्ल डिजाइन ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज आप ऑफ व्हाइट कलर की प्लेन साटन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। तस्वीर में पहनी हुई यह आउटफिट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह का मिलता-जुलता ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ आप साड़ी को प्लीट्स बनाकर ड्रेप कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप पर्ल वर्क लेस लगवाकर कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :आपके लुक को और खूबसूरत बनाती हैं पर्ल एक्सेसरीज, ऐसे करें स्टाइल

अंडर वायर ब्लाउज

under wire blouse design

वहीं अगर आप बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का अंडरवायर डिजाइन वाला ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करा सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइनर ब्रांड Qbik द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप ज्वेलरी को स्किप भी कर सकती हैं। वहीं बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :सहेली के हल्दी फंक्शन को अटेंड करने के लिए सेलेब्स के येलो लुक्स से लें इंस्पिरेशन

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

peplum style blouse

आजकल पेट को कवर करने वाले कई ब्लाउज आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे। वहीं अगर आप भी इसी तरह के ब्लाउज को पसंद करती हैं तो इस तरह का पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक काफी आकर्षक नजर आएगा। बता दें कि इस ब्लाउज को डिजाइनर अश्दीन द्वारा डिजाइन किया गया है।(हैवी चोकर डिजाइन्स)

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही चाहे तो बोल्ड काजल लुक वाला मेकअप चुन सकती हैं।

अगर आपको साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP