एक ही कुर्ती को अलग-अलग ओकेजन पर स्टाइल करने के लिए यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स

उम्र बढ़ने के साथ ही हम सभी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं हालांकि, इन प्रोडक्ट्स से जुड़ी कई गलतफहमियां आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
how to wear one kurti for multiple occasions

हम लड़कियां अपने लुक व स्टाइल को लेकर काफी कॉन्शियस होती हैं। हम हर ओकेजन के अनुसार खुद को स्टाइल करना पसंद करती हैं। हालांकि, हर बार एक न्यू लुक में खुद को स्टाइल करने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप हर बार नए कपड़े खरीदें। इससे कहीं ना कहीं आप पर फाइनेंशियल बोझ भी बढ़ता है। बल्कि वास्तव में आपको जरूरत होती है अपने स्टाइलिंग गेम को अपग्रेड करने की।

अगर आप खुद को स्मार्ट तरीके से स्टाइल करती हैं तो एक ही कुर्ती को कई अलग-अलग ओकेजन पर आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। फिर चाहे आप ऑफिस जा रही हों, दोस्तों के साथ ब्रंच कर रही हों, या किसी फंक्शन का हिस्सा बन रही हों, एक ही कुर्ती हर ओकेजन में परफेक्ट फिट हो सकती है।

इसके लिए आपको कुछ स्टाइलिंग ट्रिक्स के साथ-जैसे अपने बॉटम्स को बदलना, एक्सेसरीज़ के साथ प्ले करना, या जैकेट और श्रग के साथ लेयरिंग करके आप हर बार अपने लुक को बदल सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप एक ही कुर्ती को अलग-अलग तरीके से किस तरह स्टाइल कर सकती हैं-

कैज़ुअल लुक में ऐसे पहनें कुर्ती

wear one kurti for multiple occasions

जब बात कैजुअल लुक की हो तो उसमें कुर्ती पहनना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। कैजुअल लुक में खुद को स्टाइल करते हुए आप कंफर्ट को प्रेफरेंस दें। ऐसे में आप कुर्ती को जींस या जेगिंग के साथ सिंपल कॉम्बो चुनें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप साथ में स्टड इयररिंग्स या छोटे हूप्स पहन सकती हैं। वहीं, फुटवियर में आप आरामदायक फ़्लैट या स्नीकर्स को कैरी कर सकती हैं।

ऑफिस लुक में ऐसे पहनें कुर्ती

अगर आप ऑफिस लुक में कुर्ती पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ स्लिम-फिट ट्राउजर या सिगरेट पैंट के साथ पहन सकती है। इससे आपको एक प्रोफेशन लुक मिलता है। अगर आप एक मॉडर्न लुक चाहती हैं तो इससे आप एक ब्लेजर पहन सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्ट्रक्चर्ड हैंडबैग और लो हील्स या लोफ़र्स लुक को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- सूट से लेकर साड़ी तक के लिए बेस्ट है ये कलर कॉम्बिनेशन, मिलेगा स्टाइलिश लुक

पार्टी लुक में ऐसे पहनें कुर्ती

ऑफिस लुक में ऐसे पहनें कुर्ती

अगर आप पार्टी में कंफर्टेबल लेकिन स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं और इसलिए कुर्ती पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप इसके साथ प्लाजो पैंट्स या लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल करें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एंब्रायडिड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। पार्टी लुक में चंकी इयररिंग्स से लेकर स्टेटमेंट नेकपीस तक पहन सकती हैं। फुटवियर में आप हील्स और बोल्ड मेकअप कैरी कर सकती हैं।पाकिस्तानी स्टाइल सलवार-सूट डिजाइन भी अच्छा लुक देते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस

इवनिंग डिनर डेट में ऐसे पहनें कुर्ती

wear one kurti for multiple occasions

अगर आप इवनिंग डिनर डेट पर कुर्ती पहन रही हैं तो अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए आप लॉन्ग कुर्ती के साथ बेल्ट पेयर कर सकती हैं। यह आपको अधिक फिटेड लुक देगा और आपकी कुर्ती एक ड्रेस लुक देगी। आप अपने लुक को ग्लैमर टच देने के लिए बोल्ड व एलीगेंट ज्वेलरी पहन सकती हैं। फुटवियर में आप हाई हील्स पेयर कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP