Women Hairstyle: महिलाएं हमेशा अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस के लिए अवेयर रहती हैं। उम्र चाहे कोई भी हो वो हमेशा सबसे अलग और यूनिक दिखना पसंद करती हैं। यही नहीं बात जब फ्रेंड की शादी की हो तो जाहिर सी बात है वे डिफरेंट लुक रखने पर ही फोकस करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस सीजन में वेडिंग अटेंड कर रही हैं और शादी से लेकर संगीत तक में अलग-अलग हेयर स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो ये आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। आज हम लेकर आए हैं कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल, जिसे आप शादी-पार्टी में सूट के साथ इजिली कैरी कर सकती हैं। यकिनन, ये हेयर स्टाइल आप बार-बार ट्राई करना चाहेंगी।
How To Style Long Hair Women
सेंटर पार्टीशन के साथ साइड पफ
अगर आप अपनी फ्रेंड के संगीत वाले फंक्शन में सूट वियर कर रही हैं तो आप ओपन हेयर रख सकती हैं। इसके लुक को एन्हांस करने के लिए इसके साथ आप सेंटर पार्टीशन कर सकती हैं। अगर आपका चेहरे गोल शेप का है तो आप पार्टीशन वाले एरिया में दोनों साइड से थोड़ा पफ कर सकती हैं। ये आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगे देगा।
हाई बन कर सकती हैं ट्राई
आप अगर खुले बाल में कंफोर्टेबल नहीं रहती और वेडिंग में यूनिक भी दिखना चाहती हैं तो आप हाई बन ट्राई कर सकती हैं। एथनिक आउटफिट खासकर सूट के साथ हाई बन काफी स्टालिश लगता है। हालांकि थोड़ा एलिगेंट टच देने के लिए आप आगे की लटें भी बाहर निकाल सकती हैं। ये हेयर स्टाइल(जुड़ा हेयर स्टाइल) आपको बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगा।
हाफ टाई हेयर रहेगा बेस्ट
एथनिक ड्रेस पर सिंपल हाफ टाई हेयरस्टाइल बना सकती हैं। पंजाबी सूट, फ्रॉक सूट, शरारा और गरारा जैसे ट्रेडिशनल ड्रेस(ब्राइडल बन) पर भी ये हेयर स्टाइल काफी अच्छी लगती है। आप चाहें तो इसको हल्का कर्ल भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- 5 मिनट के अंदर आसानी से बनाएं ये हेयर स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत
लूज बन में भी दिखेंगी एलिगेंट
संगीत-मेहंदी जैसे फंक्शन में अगर आप अनारकली या शरारा सूट पहन रही हैं और अपने बालों को कुछ स्टाइलिश लुक देने की सोंच रही तो आप लूज बन बना सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों को बीच से पार्टीशन करना है। फिर नीचे थोड़े लूज बन बना लेना है। आप चाहें तो साइड पार्टीशन के साथ भी इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।
इस भी पढ़ेंः इन 3 इजी हेयर स्टाइल से आप अपने लुक को बना सकती हैं क्लासी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों