टाइट फ्रॉक को ढीला करने के ट्रिक्स, नहीं पड़ेगी टेलर की जरूरत

अगर आपकी फेवरेट फ्रॉक टाइट हो गई है, तो फेंकने से पहले यह लेख जरूर पढ़ें। हम आपको बताएंगे कि जैसे घर पर आसानी से फ्रॉक को ढीला किया जा सकता है।

 
how to loose tight frock in hindi

अरे ये क्या मेरी फेवरेट फ्रॉक टाइट हो गई...अभी कुछ महीने पहले ही तो खरीदी थी। पर ये तो काफी टाइट हो गई है अब टाइट ड्रेस को कैसे पहना जा सकता है। आपके वार्डरोब में ऐसी ड्रेस की भरमार होगी, जिन्हें सिर्फ इसलिए नहीं पहना जाता क्योंकि वो टाइट हो गई हैं।

पर अब आपको टाइट ड्रेस को अपने वार्डरोब में रखने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके साथ कुछ ऐसे हैक्स साझा कर रहे हैं, जिनकी मदद से टाइट फ्रॉक को ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं आसान हैक्स-

नेट का कपड़ा लगाएं

net fabric in frock

यह ट्रिक फ्रॉक को ढीला करने के लिए बहुत ही कारगार है। इस ट्रिक को अपनाने के लिए बस आपको फ्रॉक के बैक साइट को काटना होगा और मैचिंग का कपड़ा लगाना होगा। ध्यान रहे कपड़ा थोड़ा ज्यादा हो ताकि फ्रॉक को बाद में भी आसानी से खोला जा सके।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन 4 तरीकों से लॉन्ग ड्रेस को करेंगी कैरी तो मिलेगा डिफरेंट लुक

आप अपने कम्फर्ट के अनुसार पीछे का शेप बड़ा या छोटा रख सकती हैं। इसके बाद अपने कंफर्ट के अनुसार कपड़ा लगा लें। बस हो गया आपका काम, देखा... कितना आसान था।

लगाएं डोरी

loose tight frock

इस ट्रिक से आसानी से फ्रॉक को ढीला किया जा सकता है। इसके लिए फ्रॉक के साइड की सिलाई को खोलना होगा ताकि डोरी को आसानी से लगाया जा सके। डोरी डालने के लिए आपको लुप्पी लगानी होगी। इससे फ्रॉक को स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि अपने हिसाब से फ्रॉक को ढीला भी किया जा सकता है।

वी-शेप से बनाएं क्लासी

आपको लग रहा होगा कि वी-शेप देकर फ्रॉक को कैसे ढीला किया जा सकता है। पर यह सच है हम बैक या नेक को डीप वी शेप देकर ढीला कर सकते हैं। इसके लिए पहले डिसाइड करें कि फ्रॉक में वी-शेप कहा और कैसे दिया जा सकता है। (पुरानी सलवार का चूड़ीदार पजामा कैसे बनाएं)

इसके बाद, फ्रॉक को अपने हिसाब से काटें और फिनिशिंग से सिलाई कर लें। अगर आपके शेप ज्यादा बड़ा लग रहा है, तो नीचे कपड़ा लगाकर स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है।

चैन लगाकर करें ढीला

easy tricks to loose frock

कई बार कपड़े ज्यादा टाइट नहीं होते, लेकिन हमें पहनने के बाद यह कंफर्टेबल नहीं होते। ऐसे में ड्रेस को चैन लगाकर ढीला किया जा सकता है। इससे आपकी फ्रॉक न सिर्फ स्टाइलिश लगेगी बल्कि यह आसानी से फिट भी हो जाएंगे। (50+ महिलाएं ट्राई करें ये ड्रेसेस)

इसे ज़रूर पढ़ें-Maxi Dresses : यूनीक और स्टनिंग लुक पाने के लिए वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये Maxi Dresses

आपको बाजार में कई तरह की चैन भी मिल जाएंगी, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। इसे फ्रॉक के पीछे, फ्रॉक के साइड में या फ्रंट में लगाया जा सकता है।

उम्मीद है कि आपको ये हैक्स पसंद आए होंगे। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP