हम महिलाएं इतना खाने पर ध्यान नहीं देते जितना अपने आउटफिट्स पर देते हैं। इसलिए हमारी वार्डरोब में हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे, लेकिन सलवार सूट की तो भरमार होती है क्योंकि सलवार सूट का कपड़ा न सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि पहनने के बाद अच्छे भी लगते हैं। हालांकि, कुछ समय बाद सलवार सूट का फैशन आउट हो जाता है, जिसे हम बहुत कम पहनना पसंद करते हैं।
हालांकि, सूट की कमीज तो हम किसी भी आउटफिट्स के साथ आसानी से पहन लेते हैं, लेकिन हमारे समझ ही नहीं आता कि आखिर इतनी सलवार का क्या करें। ऐसे में कुछ समय बाद हम तमाम सलवार को फेंक ही देते हैं। मगर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको सलवार से चूड़ीदार पजामा बनाया जा सकता है।
हां, यह सुनने में आपको थोड़ा मेहनती लग सकता है, लेकिन सलवार से पजामा बनाना बहुत ही आसान है। आपको कुछ नहीं करना है बस इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
चूड़ीदार पजामा बनाने के लिए सबसे पहले आपको सलवार का चुनाव करना होगा, जिससे आप पजामा बनाना चाहते हैं। बेहतर होगा कि आप ऐसी सलवार का चुनाव करें, जिसका कपड़ा अच्छा हो क्योंकि हल्का कपड़ा कुछ ही दिनों में खराब हो जाता है।
आप कॉटन की चूड़ीदार सलवार सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे पजामा बनाना बहुत ही आसान होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-अपने लिए इस तरह बनाएं चूड़ीदार पजामा
अब आप सलवार के साइड से सलवार की सिलाई हटा लें। वर्ना आप सलवार को उल्टा करके अपने नाप के हिसाब से चौक की सहायता से निशान लगा सकती हैं। साथ ही, आपको पजामा का लुक जैसा भी चाहिए उसी हिसाब से मार्किंग करें।
अगर आपको थोड़ा ढीला पजामा चाहिए, तो निशान उसकी हिसाब से लगाएं। ऐसा करने से सलवार की कटिंग करना आसान हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
निशान लगाने के बाद सलवार की कटिंग करनी होगी। कटिंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि जहां आपने निशान लगाए हैं, आप थोड़ी जगह छोड़ कर ही सलवार को ही कट करें।
ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार निशान साइज के हिसाब से ठीक नहीं लग पाते हैं और कपड़ा खराब हो जाता है। अगर आप ऐसा नहीं चाहती है, तो पुराना पजामा रखकर भी काट सकती हैं।
अब कपड़े पर जो मार्किंग की है उसे डार्क कर लें। ऐसा करने से आपको स्टिचिंग के दौरान बहुत आसानी होती है। इसके लिए सबसे पहले आसन को जोड़ना है और इस दौरान आपको सीधे और उल्टे भाग का ध्यान रखना है। इसके बाद पजामे के दोनों हिस्सों को अलग करके उल्टा करके चारों तरफ से सिल लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-प्लाज़ो को स्ट्रेट पैंट में कैसे बदलें? जानिए आसान तरीका
साथ ही आपको बेल्ट वाला हिस्सा भी कपड़े में जोड़ देना है। और इसमें आपको जैसी चुन्नट देनी है वैसे आप चुन्नट भी दे सकती हैं। बस आपका पजामा तैयार है, जिसे आप पहनकर देख सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।