बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर सेलेक्ट करें स्कर्ट, स्टनिंग लगेगा आपका लुक

अगर आप स्कर्ट को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहती हैं और उसमें बेहद ही खूबसूरत व स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर उसे चुनें।
Choose the right skirt for your figure

स्कर्ट एक ऐसा बॉटम वियर है, जो अधिकतर लड़कियों की वार्डरोब में होता ही है। अमूमन लड़कियां केजुअल्स से लेकर आउटिंग्स, यहां तक कि ऑफिस में भी स्कर्ट को स्टाइल करती हैं। इतना ही नहीं, आजकल मार्केट में पेंसिल स्कर्ट से लेकर शॉर्ट व लॉन्ग स्कर्ट आदि कई तरह की स्कर्ट मौजूद हैं। जिन्हें हम अलग-अलग ओकेजन पर पहनना पसंद करती हैं।

यूं तो हर स्कर्ट का अपना एक अलग लुक व स्टाइल होता है। लेकिन हर टाइप की स्कर्ट आप पर अच्छी लगे, यह जरूरी नहीं है। किसी भी अन्य आउटफिट की तरह स्कर्ट को भी आपको अपनी बॉडी टाइप के अनुसार सलेक्ट करना चाहिए। पियर बॉडी शेप से लेकर एप्पल बॉडी शेप तक की जरूरतें अलग होती हैं। जब इन्हें ध्यान में रखकर स्कर्ट को सलेक्ट किया जाता है और पहना जाता है तो इससे आपका लुक निखरकर सामने आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर आपको किस स्कर्ट को पहनना चाहिए।

पियर शेप बॉडी के लिए स्कर्ट

skirts for pear size body

अगर आपका बॉडी टाइप पियर है तो ऐसे में आप ए-लाइन, हाई-वेस्टेड, रैप और फ्लेयर्ड स्कर्ट को पहनने का मन बना सकती हैं। दरअसल, इस बॉडी टाइप की महिलाओं के हिप्स थोड़े अधिक वाइड होते हैं। जब आप ए-लाइन या हाई-वेस्टेड को स्टाइल करती हैं तो इससे आपके हिप्स अधिक बैलेंस नजर आते हैं। वहीं रैप या फ्लेयर्ड स्कर्ट ऑवरग्लास इफ़ेक्ट बनाने और वेस्ट को हाइलाइट में मदद करती हैं। जहां तक बात लेंथ की है तो आप मिडी या नी-लेंथ स्कर्ट का चयन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट रहेगी ये प्रिंटेड साड़ियां, देखें डिजाइंस

एप्पल शेप बॉडी के लिए स्कर्ट

एप्पल शेप बॉडी की महिलाओं का मिड सेक्शन फुलर होता है। ऐसी महिलाओं के लिए हाई-वेस्ट, फ्लेयर्ड, ए-लाइन और ट्यूलिप स्कर्ट पहनना काफी अच्छा माना जाता है, जिसकी लेंथ शॉर्ट या मिड लेंथ हो। कोशिश करें कि आप ऐसा टॉप ना पहनें, जिसमें बहुत अधिक वॉल्यूम हो। हाई-वेस्ट स्कर्ट पहनने से आपकी वेस्टलाइन अधिक डिफाइन नजर आती है, जबकि फ्लेयर्ड स्कर्ट लोअर बॉडी में वॉल्यूम जोड़ती
है।

रेक्टेंगुलर शेप बॉडी के लिए स्कर्ट

Skirt options for an hourglass figure

अगर आपका बॉडी शेप रेक्टेंगुलर शेप है तो इसका मतलब है कि आपके कंधे, वेस्टलाइन और हिप्स की चौड़ाई लगभग समान है। ऐसी बॉडी टाइप के लिए फ्लेयर्ड, रफल्ड, लेयर्ड, प्लीटेड और ए-लाइन स्कर्ट काफी अच्छी मानी जाती है। आपको ऐसी स्कर्ट पहननी चाहिए, जिससे कर्व्स का इल्यूजन पैदा हो। आप अपने लुक को उभारने के लिए मिनी स्कर्ट को स्टाइल करें। अगर आपको लॉन्ग स्कर्ट पहनना अच्छा लगता है तो आपक अपनी वेस्टलाइन को अधिक डिफाइन लुक देने के लिए हाई-वेस्ट स्टाइल पहन सकती है।

इसे भी पढ़ें: एक ही कुर्ती को अलग-अलग ओकेजन पर स्टाइल करने के लिए यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स

ऑवरग्लास शेप बॉडी के लिए स्कर्ट

ऑवरग्लास बॉडी शेप की महिलाएं कई अलग-अलग तरह की स्कर्ट को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। वे पेंसिल स्कर्ट, हाई-वेस्ट स्कर्ट और रैप स्कर्ट आदि को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इस तरह की स्कर्ट ना केवल आपके बॉडी के कर्व्स को खूबसूरती के साथ दिखाती हैं, बल्कि आपको एक एलीगेंट व क्लासी लुक भी देती हैं। कोशिश करें कि आप स्कर्ट में नी-लेंथ स्कर्ट को चुनें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP