साड़ी पहनना एवरग्रीन पसंद किया जाता है। मार्केट में आपको साड़ी में रेडीमेड से लेकर डिजाइनर लुक देने वाली कई तरह की साड़ी देखने को मिल जाएंगी। बात अगर स्टाइलिश लुक की करें तो इसमें आजकल प्रिंटेड डिजाइंस को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
प्रिंटेड में आपको छोटे से बड़े डिजाइन में काफी पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं प्रिंटेड डिजाइन की साड़ी के डिजाइन, जिन्हें आप ऑफिस से लेकर फॉर्मल पार्टी लुक के लिए री-क्रिएट कर सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इन स्टाइलिश लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-
फ्लोरल प्रिंट डिजाइन साड़ी
स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन सिंपल से साड़ी लुक को ऑफिस में कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की फ्लोरल डिजाइन को चुन सकती हैं। अगर आप पतली हैं तो बड़े फूलों वाले डिजाइन को साड़ी के लिए चुन सकती हैं। वहीं अगर आप प्लस साइज हैं तो छोटे प्रिंट डिजाइन को साड़ी के लिए चुन्न सकती हैं।
ग्राफ़िक प्रिंट साड़ी
साड़ी में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के कलरफुल पैटर्न की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी को एथनिक लुक देने के लिए आप बॉर्डर पर लेस लगवा सकती हैं और सस्ती सी साड़ी को हैवी के साथ-साथ डिजाइनर लुक दे सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी को साथ में स्टाइल आप अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :इस तरह की साड़ी चुनेंगी तो दिखेंगी पतली और आकर्षक
लहरिया प्रिंट डिजाइन साड़ी
ऑफिस की किसी भी पार्टी में जाने के लिए साड़ी का डिजाइन अपने लिए ढूंढ रहे हैं तो इस तरह का लहरिया पैटर्न आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। स्टाइलिश लुक पाने की बात करें तो इस तरह की साड़ी के साथ में आप गोल्डन कलर की झुमकी को कानों में पहन सकती हैं। वहीं इस तरह में आपको कॉटन और जॉर्जेट में कई सारे पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।
अगर आपको प्रिंटेड साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों