Old Saree: मां की पुरानी साड़ी में आपको देखते रह जाएंगे लोग, इस अंदाज में करें कैरी

मां जैसा दिखने के लिए उनकी पुरानी साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो उसे नया अंदाज देने के लिए कुछ स्‍टाइलिश टिप्‍स जान लें। 

dress ideas with saree

बचपन में शीशे के सामने मां के दुपट्टे को साड़ी की तरह तन से लपेट कर और मां की ही तरह सज-संवर कर आपने भी खुद को कई बार देखा होगा। बड़े होने के बाद भी अलमारी में टंगी मां की पुरानी साड़ियों को पहनने का मन आपका कई बार किया होगा, मगर वक्त के साथ फैशन भी बदल गया है और पुरानी साड़ी दिखने में जितनी लुभावनी लगती है पहनने के बाद उसमें वो ग्रेस नहीं आ पाता है, जब तक उसे वर्तमान के हिसाब से नया ट्विस्ट न दिया जाए।

अगर आपकी नजर भी मम्मी की वॉर्डरोब में टंगी किसी पुरानी साड़ी के ऊपर है, मगर आपको यह नहीं समझ में आ रहा है कि आप उसे किस तरह से मॉडर्न ट्विस्‍ट देकर कैरी कर सकती हैं, तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम आपको बताएंगे कि पुरानी साड़ी में क्‍या बदलाव करके आप उसे कैरी कर सकती हैं।

style saree

ब्‍लाउज नया बनवा लें

बेशक आपकी मम्मी की जो साड़ी आप कैरी करना चाहती हैं, उसके साथ का ब्‍लाउज बहुत खूबसूरत है। मगर आप साड़ी को नया ट्विस्ट देने के लिए आजकल के फैशन के हिसाब से अपने लिए ब्‍लाउज तैयार करवा सकती हैं। आजकल पफ स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज, फुल स्‍लीव्‍स, बेल स्‍लीव्‍स बनवाकर आप ब्‍लाउज को मॉर्डन लुक दे सकती हैं। इसके अलावा आप अलग-अलग तरह की नेकलाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको प्लंजिंग, डीप वी-शेप या फिर बोट नेक आदि का चुनाव करना चाहिए। वैसे रेट्रो लुक भी आजकल काफी पसंद किया जा रहा है और अगर आपके पास पुरानी सिल्क की साड़ी है तो आप बंद अगला भी बनवा सकती हैं।

यदि आपके पास समय की कमी है और आप ज्‍यादा कुछ ट्राई नहीं करना चाहती हैं, तो साड़ी कलर को कॉम्प्लीमेंट करते हुए कलर का सिल्क, साटन या फिर वेल्‍वेट का ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। आजकल प्लेन और सिंपल ब्लाउज भी डिजाइनर एवं हैवी साड़ी को बहुत अच्छा लुक देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Interesting Facts: इस साड़ी में किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी आप, जानें महेश्‍वरी साड़ी के बारे में

how to wear old saree

साड़ी को रीक्रिएट कराएं

हम देख रहे हैं कि साड़ी में बहुत सारे पुराने ट्रेंड का कम बैक हुआ है। खासतौर पर सीक्वेंस, गोटा पट्टी, कश्मीरी एंब्रॉयडरी और चिकनकारी के साथ मुकेश का काम एक बार फिर से साड़ियों में देखा जा रहा है। अगर आपकी मम्‍मी के पास भी इस तरह के वर्क वाली साड़ी है, तो आप उसे थोड़ा और संवारने के लिए किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर को रीक्रिएट करने के लिए दे सकती हैं। आप साड़ी के बॉर्डर या फिर पल्लू में थोड़ा बहुत काम करा सकती हैं।

यदि साड़ी प्लेन हैold saree dress और उसमें खूबसूरत बॉर्डर है तो आप साड़ी में एंब्रॉयडरी या फिर बॉर्डर से मैच करते हुए वर्क को उस पर करा सकती हैं। इस तरह की साड़ी में अलग से डिजाइन पल्लू में अटैच करा सकती हैं, जो साड़ी को डिजाइन और नया लुक देगा।

old saree dress

ज्वेलरी से दें साड़ी को नया लुक

आप अपनी साड़ी को नया अंदाज देने के लिए अपनी ज्वेलरी में भी थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है। अब बाजार में आपको एक से बढ़कर एक स्टेटमेंट ज्वेलरी मिल जाएंगी। आप इस तरह की ज्वेलरी को खरीद सकती हैं और साड़ी के साथ उसे कैरी कर सकती हैं। अब केवल गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी ही नहीं बल्कि कलरफुल स्टोन ज्वेलरी भी खूब चल रही हैं। आप साड़ी के साथ हैवी, ब्रॉड या फिर लाइटवेट ज्‍वैलरी पहन कर खुद को नया लुक दे सकती हैं।

पहले की तरह अब यह जरूरी नहीं है कि आप गले में हार पहन रही हैं, तो आपको कान में इयररिंग्स पहनने भी जरूरी है। आजकल तो केवल 1 कान में इयररिंग्स पहनने का भी ट्रेंड है, तो आप उस हिसाब से भी ज्वेलरी खरीद सकती हैं। यह जरूरी देख लें कि आपकी साड़ी पर क्‍या चीज जंच रही है।

old saree design

इसके अलावा आप मेकअप, एक्‍सेसरीज और हेयरस्टाइल से भी साड़ी में डिफरेंट लुक पा सकती हैं, तो एक बार ऊपर बताए गए टिप्‍स को ट्राई करके जरूर देखें और मम्मी की पुरानी साड़ी में नया सा लुक पाएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP