इन 5 एक्ट्रेसेस से लीजिए पफर जैकेट पहनने की इंस्पिरेशन

ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सर्दियों में किस तरह पफर जैकेट को फ्लॉन्ट कर रही हैं, उससे आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन।

priyanka chopra puffer jacket main

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हर मौसम में खुद को ग्लैमरस अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन सर्दियों में स्टाइल मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मोटी-मोटी जैकेटेस और ओवरकोट में ठंड तो मिट जाती है, लेकिन इनमें भी खूबसूरत तरीके से खुद को कैरी करना थोड़ा चैलेंजिंग होता है। लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स यह बात बखूबी जानती हैं कि फैशन कैसे मेंटेन किया जाए, इसीलिए तो आजकल पफर जैकेट का फैशन जोर पकड़ रहा है। एक समय में पफर जैकेट को फैशन के लिहाज से कूल नहीं माना जाता था क्योंकि ये फूली-फूली नजर आती हैं और इनसे सेलेब्स का लुक भारी-भरकम नजर आने का अंदेशा होता था, लेकिन अब इसका ट्रेंड फिर से लौट रहा है। पॉपुलर ब्रांड Chanel और Versace ने इन्हें अपने नए कलेक्शन्स में शामिल किया और इसके बाद से इनकी दीवानगी लोगों में बढ़ती गई। साल 2018 में पफर जैकेट की बिक्री 41 फीसदी बढ़ गई। भारत में आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर तक, कई एक्ट्रेसेस अपनी पफर जैकेट फ्लॉन्ट कर रही हैं। आइए पफर जैकेट के ऐसे 5 खूबसूरत लुक्स देखते हैं-

आलिया की ब्लू कलर की पफर जैकेट

View this post on Instagram

hello 2019🏃‍♀️

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) onJan 4, 2019 at 6:22pm PST

आलिया भट्ट ने कई बार पब्लिक प्लेसेस में पफर जैकेट पहनी है। आलिया ने Fendi की यह ब्लू कलर की जैकेट अपनी न्यूयॉर्क ट्रिप पर पहनी थी, जिस पर फर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान भी नियॉन ग्रीन कलर की पफर जैकेट पहनी थी।

View this post on Instagram

🎱

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) onNov 20, 2019 at 12:53am PST

इसे जरूर पढ़ें: इंदौर में ब्राइडल शॉपिंग के लिए ये 5 जगहें हैं बेस्ट

व्हाइट पफर जैकेट में प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra puffer jacket main

प्रियंका चोपड़ा शादी होने के बाद अपना ज्यादातर वक्त अमेरिका में अपने पति निक जोनस के साथ बिताती हैं। अगर प्रियंका के इस लुक की बात करें तों यहां उन्होंने व्हाइट कलर का पफर जैकेट पहना है। इस लुक में प्रियंका चोपड़ा काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:सोनम कपूर के ये 6 एथनिक लुक्स शादी की पार्टी में दिखेंगे खूबसूरत

पफर जैकेट के साथ शॉल और शेड्स

kareena kapoor with taimur in puffer jacket

करीना कपूर के लुक की बात करें तो यहां वह अपने बेटे तैमूर के साथ ब्लू कलर की पफर जैकेट, शॉल और लोअर में नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ करीना ने येलो फ्रेम वाले ब्लैक शेड्स कैरी किए हैं, जो उनके इस विंटर लुक को पूरी तरह से कूल बना रहे हैं।

sara ali khan in puffer jacket

सारा अली खान अपने ही अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। यहां उन्होंने बेबी पिंक टॉप के साथ ब्लैक जींस और मैच करता हुआ पिंक कलर का पफर जैकेट पहना है। यहां सारा का टॉप से मेल खाता स्टोल और Fur वाला पर्स भी काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

View this post on Instagram

Best friend forever ❤️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) onFeb 1, 2019 at 10:47pm PST

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों जब फुर्सत में होते हैं, जो अक्सर वैकेशन पर निकल जाते हैं। यहां अनुष्का विराट के साथ ब्लू जैकेट में बेहद रुमानी अंदाज में नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ अनुष्का ने ब्लैक ग्लव्स, लोअरऔर स्नीकर्स पहने हैं। इस नेचुरल लुक और खुले बालों में अनुष्का बेहद क्यूट लग रही हैं।

अगर आप विंटर्स में स्किन केयर, मेकअप और फैशन से जुड़ी अपडेट्स जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको स्टाइलिश दिखने के बेहतरीन टिप्स मिलते हैं, जिन्हें आप आसानी से फॉलो कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP