Sonam Kapoor Birthday: सोनम कपूर के ये 6 एथनिक लुक्स शादी की पार्टी में दिखेंगे खूबसूरत

अगर आप वेडिंग पार्टी के लिए बिल्कुल डिफरेंट लुक चाहती हैं तो सोनम कपूर के इन 6 स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन। 

Saudamini Pandey
sonam kapoor in ethnic dresses main

सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। सोनम कपूर अक्सर ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती हैं। चाहें साड़ी हों या फिर अनारकली कुर्ता, सोनम कपूर हमेशा खुद को नए अंदाज में पेश करती हैं, इसीलिए महिलाएं फैशन के मामले में उनसे काफी इंस्पिरेशन लेती हैं। 9 जून को सोनम कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं।

सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशनिस्ता कहा जाता है और यकीनन वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक वो हर लुक में परफेक्ट दिखती हैं। सोनम अपने फैशन सेंस को लेकर बहुत बोल्ड हैं और एक्सपेरिमेंट्स करने से डरती भी नहीं हैं।

इस समय में वेडिंग सीजन चल रहा है। जाहिर है घर-परिवार या आस-पड़ोस से वेडिंग पार्टी में शरीक होने के लिए इन्विटेशन मिल रहे होंगे। अगर आप वेडिंग पार्टी के लिए लेटेस्ट डिजाइन वाली एथनिक ड्रेस चाहती हैं तो सोनम कपूर के इन स्टाइलिश लुक्स पर आपको जरूरत गौर फरमाना चाहिए, क्योंकि इनमें वो दिख रही हैं बेहद खूबसूरत-

पारंपरिक ड्रेसेस की बात है निराली

View this post on Instagram

@houseofkotwara @amrapalijewels @fizzygoblet @namratasoni @rheakapoor @manishamelwani

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) onMay 19, 2018 at 12:09am PDT

आज के समय में वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं, लेकिन पारंपरिक ड्रेसेस की बात ही निराली है। लहंगा, अनारकली और शरारा से लेकर धोती पैंट तक, सभी ट्रडीशनल ड्रेसेस वेडिंग फक्शन्स के दौरान महिलाओं को खूबसूरत लुक देते हैं। अगर सोनम कपूर के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने अपनी बहन रिया कपूर का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। साथ ही उन्होंने Amrapali Jewels की इयरिंग्स पहनी हैं।

फैशन टिप- इस तरह के गेटअप में बोल्ड लिपशेड का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के ये 6 फैशन ट्रेंड्स, शादी के सीजन के लिए हैं परफेक्ट

आइवरी कलर दिखता है खूबसूरत

sonam kapoor fashion and style

सोनम कपूर अनारकली ड्रेसेस में काफी स्टाइलिश लुक देती हैं, लेकिन अगर बात आइवरी कलर वाले अनारकली की हो तो कहने ही क्या। यहां सोनम कपूर आइवरी कलर की एंब्रॉएड्री वाली ड्रेस में स्टनिंग लुक दे रही हैं, जिसे पॉपुलर फैशन डिजाइनर रोहित बल ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस के साथ सोनम की स्टेटमेंट ज्वैलरी जैसे की मांगटीका और हैवी इयरिंग्स, उन्हें मॉडर्न लुक दे रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि सोनम ने अपनी मां सुनीता कपूर की ज्वैलरी पहनी है और उनकी स्टाइलिंग बहनरिया कपूरने की है।

फैशन टिप- अगर आप सोनम की तरह हेड गियर पहन रही हैं तो आप गले में नेकलेस हल्का रखें या अवॉइड करें वर्ना ये बहुत टैकी लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें:इंदौर में ब्राइडल शॉपिंग के लिए ये 5 जगहें हैं बेस्ट

लहंगे में नया एक्सपेरिमेंट

View this post on Instagram

My dear friend @anamikakhanna.in had gone through a terrible illness in the last year. Her beautiful twin sons @viraj_khanna and @thevisheshkhanna banded together and surrounded her gave her comfort and inspiration. The common slang that is used amongst people is A-Ok in America. Viraj and Vishesh who just returned from America after four years in the prestigious university of Southern California, used the same term playfully with their mom when she was down, saying “mom everything is going to be AK-OK” dear Anamiks I’m so glad everything is eventually AK-OK im so so fortunate to be your muse and @rheakapoor and I get to collaborate with you. I hope I never take you for granted. Love you so much! I shed a tear when I wore this outfit because I know it was inspired by your boys and they gave you strength during your lowest. ❤️❤️❤️

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) onJan 11, 2019 at 1:53am PST

एंब्रॉएड्री वाले लहंगे देश में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं, लेकिन आप वेडिंग फंक्शन के लिए अलग लुक वाला लहंगा चाहती हैं तो सोनम कपूर के इस लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लहंगे की तस्वीर पोस्ट करते हुए सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मेरी दोस्त अनामिका खन्ना पिछले साल बीमार रहीं, लेकिन उनके बेटों विराज खन्ना और विशेष खन्ना प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से पढ़कर लौटे हैं और उन्होंने साथ मिलकर अपनी मां को कंफर्ट दिया है। अमेरिका में A-OK आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला टर्म है, जिसे इन दोनों ने लहंगे पर इस्तेमाल किया है। जब अनामिका बीमार चल रही थीं, तब उनके बेटे उन्हें यही कहा करते थे - मां सबकुछ ठीक हो जाएगा।' रिया कपूर ने मेरी स्टाइलिंग की है, लव यू सो मच। इस ड्रेस को पहनते हुए मैं इमोशनल हो गई।

फैशन टिप- इस तरह के कस्टमाइज लहंगे में ध्यान रखें कि आप कपड़ा अपनी सहूलियत के हिसाब से चुनें जिसमें आप कंफर्टेबल हों।

पिंक कलर है सबसे खूबसूरत

sonam kapoor in anarkali

बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेसेस पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेसेस को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं और सोनम कपूर पर भी ये कलर खूब फबता है। सोनम ने अपने ट्रडीशनल वार्डरोब में एक्सपेरिमेंट करते हुए ये पिंक कलर की अनारकली ड्रेस पहनी है।

एक और खूबसूरत लुक में सोनम कपूर ने रेड कुर्ते के साथ पिंक कलर का सलवार और दुपट्टा मैच किया है, जो उनके लुक को एलिगेंट और क्लासी बना रहा है।

फैशन टिप- पिंक रंग के साथ जरूरी नहीं कि आप मेकअप भी पिंक ही करें। इसके साथ न्यूट्रल शेड्स भी बहुत अच्छे लगते हैं।

ये मॉडर्न ब्लाउज है बेहद दिलकश

View this post on Instagram

@shehlaakhan @anandahuja @thehouseofpixels

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) onJul 21, 2018 at 12:41am PDT

आजकल ब्लाउजेज में कई तरह के एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। अलग तरह की नेकलाइन साड़ी को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करने के साथ-साथ लुक को डिफरेंट बनाने में भी मदद करती है। सोनम कपूर का ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन पारंपरिक ड्रेस को मॉर्डन बना रहा है। वेडिंग की कॉकटेल पार्टी में यह ब्लाउज डिजाइन साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी काफी खूबसूरत लगेगा।

फैशन टिप- इस तरह के ब्लाउज के साथ गले में कुछ जरूर पहनिए नहीं तो गला खाली लगेगा।

साड़ी से बनाइए अपने लुक को डिफरेंट

अगर ये सोचकर परेशान हैं कि आप खास मौके के लिए कौन सी ड्रेस पहनकर बाहर निकलें तो सोनम कपूर की इस ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सोनम ने यहां 𝐍𝐞𝐞𝐫𝐮 की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है और साथ में आम्रपाली ज्वेल्स की ज्वैलरी पहनी है। यहां भी सोनम की स्टाइलिंग उनकी बहन रिया कपूर ने की है।

फैशन टिप- अगर आप चाहें तो अपनी किसी भी फॉर्मल शर्ट को साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Recommended Video

तो सोनम कपूर की इन स्टाइलिश ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने वेडिंग पार्टी वाले लुक को बना सकती हैं स्पेशल। अगर आपको यह जानकारी पसंंद आई तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Disclaimer