काले कपड़े बॉलीवुड की हर सुपरहिट हिरोइन की अलमारी में आपको जरुर मिलेंगे। करीना कपूर खान से लेकर आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा तक हर हिरोइन काले कपड़े अपनी अलमारी में रखती हैं ये वो कपड़े हैं जो हर लड़की के वार्डरोब में भी जरुर होने चाहिए। अगर आप भी अपनी फेवरेट हिरोइन की तरह सक्सेस पाना चाहती हैं और खुबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको अपने वॉर्डरोब में कौन से काले कपड़े रखने चाहिए इस बारे में आपको बता रहे हैं।
करीना कपूर खान का ये काला सूट आपको जरुर पसंद आ रहा होगा। करीना की तरह ही हर लड़की के वार्डरोब में काला सूट जरुर होना चाहिए। काले रंग का सूट प्लेन हो या फिर पार्टी वियर गोटा पट्टी और कढ़ाई वाला हो आप इस सूट को पहनकर किसी भी पार्टी या शादी में जा सकती है। खासकर अगर आपके पास प्लेन काले रंग का सूट है तो फिर आपको किसी भी पार्टी में जाने से पहले परेशान होने की जरुरत नहीं है। अगर आपके पास तैयार होने का टाइम नहीं है और आपके पास कोई और कपड़े भी नहीं हैं तो आप काला सूट पहन लें सुंदर भी दिखेंगी और पतली भी दिखेंगी।
ब्लैक कलर की एक स्कर्ट आपका पूरा लुक बदल सकती है। अगर आपके पास भी दीपिका पादुकोण की तरह एक ब्लैक स्कर्ट नहीं है तो आप इसे आज ही ले आएं। हर लड़की की अलमारी में एक काले रंग की स्कर्ट होगी तो वो इस स्कर्ट के साथ शर्ट पहनकर फॉर्मल मीटिंग के लिए जा पाएगी और फैंसी टॉप पहनकर दोस्तों के साथ पार्टी करने भी जा सकती हैं यानि आपकी एक ब्लैक स्कर्ट को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
कंगना रनाउत ने फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची की ये ब्लैकसाड़ी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहनी थी। काले रंग की साड़ी घर की छोटी पार्टी से लेकर इंटरनेशनल इवेंट तक हर जगह आप पहन सकती हैं। काले रंग की साड़ी में हर लड़की खुबसूरत लगती हैं। आपकी उम्र भले ही कुछ भी क्यों ना हो लेकिन आप काले रंग की साड़ी कभी भी और कहीं भी पहन सकती हैं। इस बार अगर आप शोपिंग करने जाएं तो एक ब्लैक कलर की साड़ी जरुर ले आएं। फिर आप मौके के हिसाब से ब्लाउज चुनें और काली साड़ी पहनें।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये ब्लैक सूट कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना था। अगर आप किसी फॉर्मल मीटिंग के लिए या पार्टी के लिए या फिर इंटरव्यू के लिए जा रही हैं तो आप ब्लैक सूट पहन सकती हैं। हर वर्किंग वुमेन के वार्डरोब में एक ब्लैक सूट जरुर होना चाहिए।
लड़का हो या फिर लड़की हर किसी के पास प्रियंका चोपड़ा की तरह एक ब्लैक जीन्स भी जरुर होनी चाहिए। लड़कियां कॉलेज जाने वाली हों या फिर ऑफिस जाने वाली या घर पर रहने वाली महिलाएं ही क्यों ना हो अगर आपके पास एक ब्लैक कलर की जींस है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।
Read more:प्रियंका चोपड़ा अपने सांवले रंग के कारण फिल्म छोड़ने को हुईं थी मजबूर
आलिया भट्ट की अलमारी में आपको एक-दो नहीं बल्कि बहुत सारी ब्लैक ड्रेसिस मिल जाएंगी। ये ब्लैक ड्रेस आलिया डिनर पार्टी से लेकर अवार्ड नाइट तक कहीं भी पहनकर जा सकती हैं। आलिया भट्ट की तरह हर लड़की की अलमारी में अगर ब्लैक कलर की ड्रेस होगी तो उसे कहीं भी बाहर जाने से पहले सोचने की जरुरत नहीं होगी।
Read more:आलिया भट्ट से जानें अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी पर क्या पहनें और कैसे दिखें हॉट
काले रंग के कपड़ों में बीटाइन की हर बड़ी हिरोइन सबसे ज्यादा सुंदर दिखती है। ब्लैक कलर ऐसा है जिसमें हर लड़की पतली और गोरी ही नज़र आती है। अगर शाहरुख खान की बात करें तो ब्लैक कलर उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। दीपिका पादुकोण हों या फिर एश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा या करीना कपूर खान सब अपनी अलमारी में ये सारे काले रंग के आउटफिट रखती हैं। यानि आपकी अलमारी में भी ब्लैक कलर की साड़ी से लेकर सूट, स्कर्ट, पैंट और ग्लैमरस ड्रेस सब होना चाहिए फिर आप कहीं भी बाहर जाने से पहले ये नहीं सोचेंगी कि क्या पहनूं मेरे पास तो कपड़े ही नहीं हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों