Cannes Film Festival 2018 में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने सब्यसाची की डिजाइन्ड ब्लैक साड़ी में दिखाए रेट्रो लुक के जलवे

कान्स फिल्म फेस्टिवल में कंगना रनोट सब्यसाची की ब्लैक कलर की साड़ी में रेट्रो लुक में नजर आईं। आकाशतारा साड़ी के साथ उनका तीनमानिया नेकलेस भी लाजवाब लग रहा था।

 
kangna cannes MAIN

Cannes Film Festival 2018 में दुनियाभर के चर्चित सितारे अपने फैशन स्टेटमेंट जाहिर करते हैं। इस बार फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची कंगना ने भी इस मौके पर अपने स्टाइल के जलवे दिखाए। सब्यसाची की डिजाइन्ड ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर कंगना ने कान्स फिल्म फैस्टिवल में दुनियाभर के सिने प्रेमियों के साथ फैशनपरस्तों का भी दिल जीत लिया। रेट्रो लुक में नजर आई कंगना ने अपने विंटेज फैशन से अपने फैन्स और सिने प्रेमियों को खुश कर दिया। कंगना के इस रेट्रो लुक के लिए उन्हें मिलते हैं फुल मार्क्स।

भारतीय सिनेमा को प्रमोट कर रही हैं कंगना

kangna cannes INSIDE

कंगना इस फेस्टिवल में इंडियन पवेलियन का हिस्सा हैं। वह सब्यसाची की डिजाइन्ड 'आकाश तारा' साड़ी में काफी ग्लैमरस नजर आईं। इस साड़ी की स्पेशेलिटी यह है कि यह हाथ से डाई की हुई है और हैंड कट सीक्विन्स से सजी हुई है, जिन्हें जरदोजी तकनीक के जरिए अलग से सिला गया है, ताकि यह मेटलिक के साथ-साथ फ्लुइड लुक दें।

अपने लुक को एनहांस करने के लिए कंगना ने एक्सेसरीज में भी शानदार एक्सपेरिमेंट किए। सब्यसाची के डिजाइन्ड बटुए और तीनमानिया नेकलेस, जिसकी डिजाइनिंग रोज कट डायमंडस और बसरा पर्ल्स से की गई थी, में कंगना की साड़ी की खूबसूरती और भी ज्यादा झलक रही थी। इसके साथ ही काले हैंडबैग, डायमंड रिंग और रेट्रो हेयरस्टाइल में कंगना का लुक वाकई लाजवाब लग रहा था। कंगना की तस्वीरें सब्यसाची ने अपनी पोस्ट में शेयर की हैं और उनके लुक के बारे में भी विस्तार से लिखा है।

कंगना के साथ यूनियन मिनिस्टर फॉर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग स्मृति ईरानी और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन प्रसून जोशी भी थे। आज कंगना कान्स के चर्चित रेड कार्पेट पर चलेंगी और फिल्मों में महिलाओं के स्टेटस पर भी बात करेंगी। यह पहली बार नहीं है, जब कंगना रेट्रो लुक में नजर आईं, इससे पहले वह कई बॉलीवुड फिल्मों में रेट्रो लुक में दिख चुकी हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP