जब भी बात ethnic pieces की होती है तो लोगों के मन में साड़ी और लहंगे का ही ख्याल आता है। लेकिन इन सबके साथ ब्लाउज़ कैसा पहनना चाहिए.. इस बात पर कोई ध्यान नहीं देता। जबकि ब्लाउज लुक को जब तक कॉम्पलीमेंट नहीं करता तब तक आपके लुक में नयापन नहीं आता। इसलिए blouse चुनते समय हमेशा ध्यान दें। अब तो जिस तरह से टाइम और ट्रेंड बदल रहा है उस समय तो ज्यादा सोचने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के समय में स्टाइलिश ब्लाउज़ के इतने सारे ऑप्शन्स हमारे पास हैं जहां से आप कोई भी डिज़ाइन ले सकते हैं। अब चाहे हैवी gorgeous backless sequined pieces हो या kedia से प्रेरित jacket blouse, आज के समय में blouse style की कमी नहीं है।
अब जैसे कि तरूण तहलानी के elbow length blouses को ही लें, जो हर उम्र की महिलाओं पर फबते हैं। इसी तरह रोहित बाल के jacket blouses और अनिता डोंगरे के sexy sleeveless blouses भी आप अपने साड़ी और लहंगे के साथ के लिए चुन सकती हैं। विद्या बालन और कोंकना सेन के स्टाइलिस्ट प्रणय जेटली कहते हैं, “इंडियन वूमेन कर्वी होती हैं इसलिए उन्हें अपने लिए blouse चुनने से पहले हमेशा अपने shape का ख्याल जरूर रखना चाहिए। Old fashion blouse ट्रेंड से बाहर हो चुके हैं। अभी cropped, sleeveless और halterneck blouse का ट्रेंड चल रहा है। इस तरह के blouses आपके बोरिंग स्टाइल में थोड़ा नयापन लाएंगे और आपको traditional के साथ modern लुक देंगे।”
तो ये रहे कुछ स्पेशल और न्यू ट्रेंड के blouses जिन्हें देखकर आप कहेंगी, "अरे ये तो वही ब्लाउज़ेस हैं जिन्हें मैं खोज रही थी।"
1Sexy halter neck blouse में जैकलिन फर्नांडीज

अगर आप थोड़ी सी conservative हैं तो इस तरह के blouse के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कुछ नया ट्राय करने के लिए सबसे पहले अपने old fashioned blouse को एक तरफ कर दीजए और इसकी जगह पर halter neck ब्लाउज़ ट्राय करिए। इस तरह के ब्लाउज़ आपके लुक को एक नया रुप देगा। रिसेप्शन और beach किनारे होने वाली वेडिंग के लिए आप इस तरह के blouse पहन सकती हैं। इस blouse की खासियत ये है कि आप इसे लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं और साड़ी के साथ भी।
2दीपिका पादुकोण का bardot blouse

हॉलीवुड एक्टरेस Brigitte Bardot को केवल हमारा बॉलीवुड ही नहीं इंडियन फैशन भी फॉलो करता है। अगर आपको लगता है की off-shoulder या cold shoulder blouses उतने अच्छे नहीं लगते तो आप गलत हैं। हां हो सकता है कि bardot blouse थोड़े रिस्की लगते हों। लेकिन इसे आप इस नजर से ना देखें कि इसमें क्लीवेज़ दिखता है। आप इसे अपने लुक में थोड़ा नयापन लाने के लिए carry करें और दिखें सबसे different. जब घर की शादी या पार्टी हो तो आप ऐसे ब्लाउज पहनने का थोड़ा रिस्क तो उठा ही सकती हैं। अब मनीष मल्होत्रा के इस ब्लाउज़ में दीपिका पादुकोण को ही देख लें, शायद आप भी दीपिका की तरह सुंदर और बोल्ड लगें।
3ईशा गुप्ता का harness blouse

अगर आपको लगता है कि इस तरह के blouse को पहनना थोड़ा रिस्की हो सकता है तो आप गलत हैं। क्योंकि इस तरह के blouse को पहनने काएक तरीका होता है जिसे आपको केवल सीखने की जरूरत है। अगर आपने एक बार ये तरीका सीख लिया तो इससे ज्यादा कंफर्टेबल blouse आपको कोई और नहीं लगेगा। तो अगर आप अपने दोस्त के रिसेप्शन के लिए ब्लाउज़ खरीदने वाली हैं और चाहती हैं कि उस पार्टी में आप ही सबसे सुंदर दिखें तो harness blouse आपके लिए बेस्ट blouse साबित हो सकता है। ये blouse आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगा।
4सोनम कपूर का cape blouse

इंडियन फैशन को इंटरनेशनल लेवल पर अगर कोई ले गया है तो वो है सोनम कपूर इसलिए इन्हें स्टाइल आइकन भी कहा जाता है। और जब भी बात होती है ethnic pieces की तो वो इसे पहनने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं। खासकर capes के लिए उनका जो प्यार है वो तो हर जगह दिख जाता है। इनका ये प्यार ही है जो cape blouse को आजकल काफी पॉप्यूलर बनाया हुआ है। अनामिका खन्ना की साड़ी और cape blouse में ही इन्हें देखें जिसमें वो काफी अच्छी लग रही हैं। इस तरह के blouse को आप लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
5प्राची देसाई का cold shoulder blouse

संगीत और रिसेप्शन के लिए cold shoulder blouse आपको बेस्ट लुक दे सकता है। ये आपको sexy के साथ glamourous लुक देगा। अब जिस तरह से प्राची ने इस cold shoulder blouse को traditional लहंगे के साथ carry किया है वो इन्हें काफी अलग लुक दे रहा है।