गर्मियों में ये स्टाइलिश स्कर्ट पहनकर आप भी दिख सकती हैं फैशनेबल

गर्मियों में अगर आपको स्टाइलिश दिखना है तो आप नए स्टाइल की स्कर्ट के डिज़ाइन देख लीजिए। इन गर्मियों में आप भी इस तरह स्कर्ट पहनकर फैशननेबल दिख सकती हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-30, 10:51 IST
summer stylish skirts main

अगर दिखना है फैशनेबल और गर्मियों में भी चाहिए राहत तो आप शॉपिंग पर जाने से पहले ये स्टाइलिश स्कर्ट देख लीजिए। अभी तर अगर आप शॉर्ट स्कर्ट, लॉन्ग स्कर्ट या फिर फ्लेयर वाली स्कर्ट के बारे में ही जानती थी तो आप इसे पढ़ने के बाद स्टाइल के क्वीन बन जाएंगी। नए स्टाइल के ये स्कर्ट अगर आप इन गर्मियों में पहनेंगी तो फिर आपकी दोस्त भी आपके इस फैशन को जरुर कॉपी करेंगी।

फ्लेयर्ड स्कर्ट्स

pleated skirt summer stylish skirts

दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर की तरह आप भी इन गर्मियों में इस तरह के घेरे वाली स्कर्ट पहन सकती हैं। इन्हें फ्लेयर स्कर्ट कहते हैं और ये हर तरह के कपड़े और डिज़ाइन में मिलती है।

डेनिम स्कर्ट्स

denim skirts summer fashion

गर्मियों में इस तरह की डेनिस स्कर्ट काफी कूल और स्टाइलिश दिखती हैं। जीन्स का कपड़ा ऐसा होता है जिसमें आपको पसीने का एहसास नहीं होगा। ऐसे में अगर आप जींस से बनी इस तरह की डिज़ाइनर स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। खासकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर ऑफिस में काम करने वाली लड़कियां भी इस तरह की स्कर्ट पहन सकती हैं।

Read more:ऑनलाइन शॉपिंग से कैसे बचाएं पैसे, एक्सपर्ट से जानिए बचत करने के ये सीक्रेट टिप्स

प्लेटिड स्कर्ट्स

pealated skirts deepika alia

आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की तरह आप भी इन गर्मियों में इस तरह के डिज़ाइन वाली प्लेटिड स्कर्ट पहन सकती हैं। घुटनों से नीचे लेंथ की ये स्कर्ट आप कहीं भी पहनकर जा सकती हैं। जिन लड़कियों को शॉर्ट स्कर्ट पहनने में दिक्कत होती है लेकिन वो गर्मियों में स्कर्ट पहनना पसंद करते हैं उनके लिए इस स्टाइल की स्कर्ट परफेक्ट है।

Read more:जैकलीन फर्नांडीज ने फैशनपरस्‍त महिलाओं के लिए लॉन्च किया फैशन लेबल जस्‍ट एफ

स्टेटमेंट स्कर्ट्स

Statementy skirt summer style

स्टेटमेंट स्कर्ट्स का ये डिज़ाइन इन गर्मियों में काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर आप डिफ्रेंट दिखना चाहती हैं तो स्कर्ट का ये डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। जैकलीन फर्नांडिस और प्रियंका चोपड़ा की तरह आप भी डिफ्रेंट स्टाइल की ये स्कर्ट्स कैरी कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP