Cannes Film Festival 2018 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक

कान्स का रेड कार्पेट ऐश्वर्या के लिए नया नहीं है, हर बार वो यहां आकर अपनी ग्लैमर का जादू बिखेरने में कामयाब रहती हैं। इस साल पर्पल और ब्लैक कलर के इस डिज़ाइनर गाउन की सभी लोग खूब तारीफें कर रहे हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-14, 10:20 IST
aish at annes  main

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने 17वीं बार किया वॉक। हर साल अपने बेमिसाल फैशन और स्टाइल ने करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल भी कामयाब रही। ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैशन डिज़ाइनर Michael Cinco का डिज़ाइनर गाउन पहना है। ये तो सब जान हैं कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की थीम Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination है। थीम के हिसाब से ऐश्वर्या ने बटरफ्लाई लुक का ये खूबसूरत गाउन पहनकर कान्स फिल्म फेस्टिवस के रेड कार्पेट पर वॉक किया। हर साल ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स के रेड कार्पेट पर क्या पहनने वाली हैं उनके लुक के लिए सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इस साल जब ऐश कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी तो वो किसी शो स्टॉपर से कम नहीं लग रही थीं। कान्स का रेड कार्पेट ऐश्वर्या के लिए नया नहीं है लेकिन हर बार वो यहां आकर अपनी ग्लैमर का जादू बिखेरने में कामयाब रहती हैं। इस साल पर्पल और ब्लैक कलर के इस डिज़ाइनर गाउन की सभी लोग खूब तारीफें कर रहे हैं।

aishwarya rai cannes red carpet fashion bollywood fashion   ()

इस गाउन में क्या है खास?

ऐश्वर्या राय बच्चा का ये गाउन तितली से इन्सपायर लुक है। 3 मीटर लंबी गाउन की ट्रेन ने इस गाउन को और भी खूबसूरत बना दिया है। जिस तरह से इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की थीम है उस हिसाब से ऐश्वर्या का ये गाउन उनकी परफेक्ट च्वाइस कहा जा सकता है।

ऐश्वर्या को किसने किया स्टाइल?

ऐश्वर्या राय बच्चन का ये लुक आस्था शर्मा ने स्टाइल किया है। बैक- टू-बैक ऐश्वर्या राय बच्चन के रेड कार्पेट के लुक्स का क्रेडिट उनकी स्टाइलिस्ट को तो जाता ही है लेकिन ऐश्वर्या ने इस स्टाइल को जिस ग्रेस के साथ कैरी किया है वो काबिले तारीफ है।

aishwarya rai cannes red carpet fashion bollywood fashion   ()

ऐश्वर्या ने पिछले साल क्या पहना था?

अगर आपको याद हो तो ऐश्वर्या का पिछले साल का लुक डिज़नी इन्सपायर था। राजकुमारी की तरह सुंदर सा गाउन पहनकर ऐश्वर्या ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक किया था और उनका ये गाउन भी उनके फेवरेट फैशन डिज़ाइनर Michael Cinco ने ही डिज़ाइन किया था।

इस साल ऐश्वर्या ने अपने इस लुक को ब्लैक स्ट्रेट ओपन हेयरस्टाइल और रेड लिपस्टिक से कम्पलीट किया।

aishwarya rai cannes red carpet fashion bollywood fashion   ()

दिन में रेड कार्पेट पर ग्लैमरस गाउन में दिखी ऐश्वर्या राय बच्चन ने रात को ब्लैक कलर का पैंट सूट पहनकर इवेंट अटेंड किया। ऐश्वर्या का ये पॉवर सूट Giorgio Armani ने डिज़ाइन किया है। अगर आप ऐश्वर्या का ये लुक देखकर हैरान है तो हम आपको ये बता दें कि जब बात फैशन की हो तो ऐश के लुक हर बार उनके फैंस को सरप्राईज़ करने में कामयाब रहते हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही अपने फैशन, लुक्स और स्टाइल के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। नीता लूला की डिज़ाइनर पैरट ग्रीन साड़ी से स्लीक पावर सूट तक ऐश्वर्या के हर लुक इम्प्रेसिव ही रहे हैं।

हालांकि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दीपिका ने जिस तरह से डिज़ाइनर जुहैर मुराद के गाउन में वॉक किया था वो उनके फैंस को उतना पसंग नहीं आया था। उसके बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन दीपिका पादुरोण और कंगना रनाउत का ग्लैमरस अवतार भी ऐश्वर्या के इस लुक को बीट करने में कामयाब नहीं रहा। इस साल अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक ने फैशन का हाई स्कोर बनाया है अब इंतज़ार है सोनम कपूर की जब वो शादी के बाद पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलेंगी। सोनम ऐश्वर्या के लुक को कम्पीट करने में कितनी कामयाब होती है ये देखने का इंतज़ार उनका हर फैन कर रहा है। सोनम कपूर अपने पति आनंद अहूजा के साथ पहले ही कान्स पहुंच चुकी हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP