आलिया भट्ट से जानें अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी पर क्या पहनें और कैसे दिखें हॉट

आलिया भट्ट बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी हैं, जहां भी जाती हैं छा जाती है। जब बात हो उनकी बेस्ट फ्रेंड की शादी की तो भला आलिया भट्ट फैशन और स्टाइल के मामले में कैसे पीछे रह सकती हैं। अगर आप भी अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी की तैयारी कर रही हैं तो आलिया भट्ट से लें फैशन टिप्स

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-04, 15:03 IST
alia bhatt best friend wedding look

आलिया भट्ट बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी हैं, जहां भी जाती हैं छा जाती है। जब बात हो उनकी बेस्ट फ्रेंड की शादी की तो भला आलिया भट्ट फैशन और स्टाइल के मामले में कैसे पीछे रह सकती हैं। अगर आप भी आलिया भट्ट की फैन हैं और आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी की तैयारी कर रही हैं तो आपको शादी और शादी के हर फंक्शन पर कैसे कपड़े पहनने चाहिए ये आप आलिया भट्ट को देखकर जान सकती हैं।

मैं पैदा ही हॉट हुई हूं ये डायलॉग आलिया भट्ट के लिए परफेक्ट है क्योंकि आलिया इंडियन वियर पहनें या फिर वेस्टर्न हर लुक में वो सुपरहॉट और ग्लैमरस नज़र आती हैं। अब बेस्ट फ्रेंड की शादी है तो तमाम रिश्तेदार, यार-दोस्त, सगे-संबंधी से लेकर सहेली के ससुराल वाले और दुल्हे के दोस्त सबकी नज़र दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड कौन है और कैसी दिखती है इस पर जरुर होती है। ऐसे में आपको अपनी खास दोस्त की शादी पर कैसे खास दिखना है ये फैशन और स्टाइल टिप्स आप आलिया भट्ट से ले सकती हैं।

बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी पर क्या पहनें

alia bhatt best friend wedding mehendi

मेहंदी का फंक्शन काफी ट्रेडिशनल होता है। दुल्हन के हाथों और पैरों पर तो मेहंदी रचती ही है साथ ही उनकी बेस्ट फ्रेंड और रिश्तेदार भी अपने हाथों पर भी मेहंदी लगाती हैं। दुल्हन मेहंदी के फंक्शन के लिए खास तैयार होती है ऐसे में आपको अपनी बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी पर भी खास तरह से तैयार होना होता है। मेहंदी पर अगर आप ट्रेडिशनल तरह से तैयार होना चाहती हैं तो आप भी आलिया भट्ट की तरह मेहंदी ग्रीन कलर का बनारसी सिल्क लहंगा पहन सकती हैं। लहंगे में लड़की वाकई काफी खुबसूरत लगती हैं लेकिन एक बात जो आपको आलिया भट्ट के लुक से सीखनी है कि आप मेहंदी पर बाल खोल कर ना जाएं आप भी लहंगे के साथ आलिया की तरह जुड़ा बनाकर उस पर गजरा लगा सकती हैं। आलिया भट्ट का ये लुक मेहंदी सेरेमनी के लिए सबसे बेस्ट है।

बेस्ट फ्रेंड के संगीत पर क्या पहनें

alia bhatt best friend wedding sangeet

अगर आप मेहंदी पर ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर गई हैं तो संगीत में आप कुछ वेस्टर्न आउटफिट जरुर ट्राय करें। मॉर्डन ज़माने में शादी का संगीत कॉकटेल पार्टी की तरह होता है ऐसे में आप आलिया भट्ट की तरह कोई भी वन पीस ड्रेस पहनकर जा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में आपको डांस करने में भी आसानी होती हैं।

बेस्ट फ्रेंड की हल्दी पर क्या पहनें

alia bhatt best friend wedding haldi

हल्दी पीले रंग की होती है इसलिए शादी की हल्दी सेरेमनी पर होने वाली दुल्हन से लेकर ज्यादातर लोग पीला रंग पहनना पसंग करते हैं। लेकिन पीले रंग में भी कई ऑपशन होते हैं। आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी पर सूट, साड़ी और लहंगा सब पहन सकती हैं। अगर आप कुछ लाइट पहनना चाहती हैं लेकिन हैवी लुक में दिखना चाहती हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह पीले रंग का अनारकली सूट पहन सकती हैं।

बेस्ट फ्रेंड की शादी पर क्या पहनें

alia bhatt best friend wedding

शादी के दिन दुल्हन की सहेली सबसे ज्यादा हॉट दिखना चाहती है आलिया भट्ट भी भी अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में सबसे हॉट नज़र आईं थी। आलिया ने स्टील ग्रे कलर का लहंगा पहना था। बालों में जुड़ा और कानों में स्टेटमेंट ईयररिंग पहनें आलिया भट्ट ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की वेडिंग को खूब इन्जॉय किया था। आलिया भट्ट के इस लहंगे की चोली अल्ट्रा ग्लैमरस थी। विदाउट स्लीव्स चोली का नेक आगे और पीछे से काफी डीप था इसके साथ आलिया ने दुपट्टा भी सिर्फ कंधे के एक तरफ ही कैरी किया था जिस वजह से आलिया भट्ट इस लहंगे में और भी हॉट लग रही थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP