भारतीय महिला के वार्डरोब में भले ही कितनी भी वेस्टर्न स्टाइल ड्रेसेज मौजूद हों, लेकिन साड़ी से उनका एक खासा लगाव होता है। ऐसे बहुत से अवसर होते हैं, जब एक भारतीय महिला सिर्फ साड़ी पहनना ही पसंद करती है। इतना ही नहीं, हर भारतीय महिला के वार्डरोब में आपको साड़ी का भी एक खासा कलेक्शन देखने को मिलेगा। लेकिन जब समर्स में साड़ी पहनने की बात होती है तो अधिकतर महिलाएं लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इसलिए इस मौसम में कॉटन की साड़ियों को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन इसके अलावा जिस साड़ी को लगभग हर उम्र की महिला पसंद करती है, वह है नेट की साड़ी। इस तरह की साड़ी को तो यंग गर्ल्स भी बतौर पार्टीवियर पहनती है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि नेट साड़ी पहनने के बाद आपका लुक एकदम बदल जाता है, लेकिन नेट साड़ी आप पर तभी अच्छी लगती है, जब आप इसे सही तरह से पहनें। नेट की साड़ी पहनते समय अक्सर महिलाएं कुछ छोटी-छोटी गलतियां करती हैं, जिसके कारण उनका पूरा लुक बिगड़ जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे आपको नेट की साड़ी पहनते समय करने से बचना चाहिए-
प्लीट्स बनाना
अक्सर महिलाएं साड़ी पहनते समय पल्लू के प्लीट्स बनाती हैं, लेकिन जब आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो आपको इस गलती से बचना चाहिए। नेट की साड़ी का लुक तभी निखरकर सामने आता है, जब आप उसे पल्लू को यूं ही खुला छोड़ दें। इसलिए अब आप अगली बार जब भी नेट की साड़ी पहनें तो प्लीट्स ना बनाएं। फिर देखिए आपको एक डिफरेंट व गार्जियस लुक मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:शिफॉन की साड़ी में ग्लैमरस दिखना है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स
गलत फैब्रिक का चयन
नेट की साड़ी पहनते हुए पेटीकोट का भी एक अहम् रोल होता है। इस साड़ी के साथ कभी भी कॉटन का पेटीकोट नहीं चुनना चाहिए। अगर आप नेट की साड़ी को एक शाइनी लुक देना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि आप साटन के पेटीकोट और ब्लाउज का ही चयन करें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो शिमरी पेटिकोट को भी पहन सकती हैं।
कलर में ना हो गड़बड़
नेट की साड़ी पहनते समय एक छोटी सी गलती आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती हैं। मसलन, जब आप पेटीकोट लेने जाएं तो उसके कलर पर खासा ध्यान दें। हमेशा साड़ी से मैचिंग पेटीकोट ही खरीदें। कभी भी मिलता-जुलता कलर लेने की भूल ना करें, क्योंकि इस तरह का कलर साड़ी के उपर साफतौर पर चमकेगा। वहीं अगर आपकी नेट की साड़ी दो कलर की है तो आपके पेटीकोट का कलर कमर वाले हिस्से की साड़ी का होना चाहिए।साड़ी पहनते समय यह गलतियां कर देंगी आपका पूरा लुक खराब
लेंथ पर फोकस
नेट की साड़ी के लिए पेटीकोट बनवाते समय उसकी लेंथ पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है। यह एक ऐसी गलती है, जिसे अधिकतर महिलाएं कर बैठती हैं। ध्यान रखें कि अगर पेटीकोट की लेंथ कम होगी तो इससे आपकी टांगे अलग से नजर आएंगी, वहीं अगर उसकी लेंथ अधिक होगी तो आपकी साड़ी पैरों के नीचे आएगी या फिर पेटीकोट साड़ी से बाहर नजर आएगा, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।
इसे भी पढ़ें:सिल्क साड़ी पहनते समय रखें इन 5 बातों का खयाल, नहीं होगी संभालने में दिक्कत और स्टाइलिंग होगी बेहतर
बहुत अधिक मेकअप करना
अमूमन महिलाएं ब्यूटीफुल दिखने की चाहत में फुल मेकअप करती हैं। लेकिन अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो भी आपको इस गलती से बचना चाहिए। दरअसल, नेट की साड़ी का अपना एक अलग चार्म होता है और अगर आप हैवी मेकअप करती हैं तो यह आपके लुक को काफी gaudy बना देगा। इसलिए, मेकअप को सिंपल रखें ताकि आप नेट की साड़ी में सभी का ध्यान आकर्षित कर सकें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों