herzindagi
image

सिंपल कॉटन साड़ी में दिखना है पार्टी रेडी तो आजमाएं ये अमेजिंग हैक्स

कॉटन साड़ी को अमूमन हम केजुअल्स में पहनती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो कॉटन साड़ी में पार्टी रेडी भी नजर आ सकती हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ आसान हैक्स को आजमाना होगा। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-09-14, 10:00 IST

जब हम केजुअल्स में कुछ कंफर्टेबल और स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले कॉटन साड़ी का नाम ही दिमाग में आता है। यह बेहद ही लाइट होती है और इसे कभी भी बेहद आसानी से पहना जा सकता है। अमूमन यह देखने में आता है कि हम सभी कॉटन की साड़ियों को केजुअल्स में ही पहनती हैं। जबकि ये साड़ियां इतनी ग्रेसफुल होती हैं कि इन्हें आप किसी फंक्शन या पार्टी में भी पहन सकती हैं।

जी हां, अक्सर लड़कियां सोचती हैं कि पार्टी में कॉटन की साड़ी उतनी ग्लैमरस नहीं लगेगी। वे फंक्शन के लिए अमूमन सिल्क, जॉर्जेट या डिज़ाइनर साड़ियों को चुनती हैं। जबकि अगर आप कॉटन की साड़ी को स्मार्टली पहनती हैं कि इसे भी पार्टी रेडी बना सकती हैं। ऐसे कई छोटे-छोटे टिप्स होते हैं तो कॉटन की साड़ी को पार्टी रेडी बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कॉटन साड़ी को पार्टी रेडी बना सकती हैं-

ब्लाउज डिजाइन के साथ हों एक्सपेरिमेंटल

अगर आप एक सिंपल कॉटन साड़ी में भी पार्टी रेडी नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्लाउज डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंटल होने की कोशिश करें। आप ब्लाउज के फैब्रिक से लेकर नेकलाइन व स्टाइल तक को खास बना सकती हैं। मसलन, आप कॉटन साड़ी के साथ रेशम, ब्रोकेड, सीक्वेंस या एंब्रायडिड ब्लाउज को पहन सकती हैं।

tips related to fashion cotton saree

वहीं, नेकलाइन में आप डीप बैक से लेकर बोट नेक, केप स्लीव्स आदि डिजाइन को स्टाइल करें।

इसे जरूर पढ़ें- Satin Saree Designs : स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट हैं ये 5 साटन की साड़ियां के डिजाइंस

पहनें स्टेटमेंट ज्वैलरी

एक प्लेन सिंपल कॉटन साड़ी में भी पार्टी लुक क्रिएट करने के लिए आप स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनें। स्टेटमेंट ज्वैलरी आपके स्टाइलिंग गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकती है। सिंपल कॉटन साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी काफी अच्छी लगती है। वहीं, अगर आप एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ कुंदन या पोल्की वाली ज्वैलरी पहन सकती है। इससे आपका पूरा लुक ग्लैमरस नजर आता है।

यह विडियो भी देखें

ड्रेपिंग में लाएं ट्विस्ट

साड़ी के लुक में आप कैसी नजर आती हैं, यह काफी हद तक आपकी ड्रेपिंग पर भी निर्भर करता है। सिंपल कॉटन साड़ी को एक अलग तरह से ड्रेप किया जाता है तो इससे आपका लुक काफी स्टनिंग नजर आ सकता है। ड्रेपिंग बदलते ही आपका पूरा स्टाइल चेंज हो जाता है।

festive look and cotton saree

इसलिए, अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में आप कॉटन साड़ी पर बेल्ट स्टाइल करके देखें। अगर आप पल्लू को करीने से प्लीट करके पिन करती हैं तो इससे आपको एक सलीकेदार लुक मिलता है। वहीं, अगर आप इसे खुला छोड़ देती हैं तो ऐसे में आपको ड्रामेटिक लुक मिलता है। वहीं, कॉटन साड़ी में आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेपिंग लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये 5 लाइट वेट साड़ी, दिखेंगी भीड़ से हटकर

मेकअप और हेयर से पूरे लुक में लाएं बदलाव

अक्सर कॉटन साड़ी में हमारा लुक इसलिए भी सिंपल नजर आता है, क्योंकि हम मेकअप व हेयर पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। लेकिन अगर आप कॉटन साड़ी में पार्टी लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप मेकअप व हेयर से अपने स्टाइल को पूरा बदल दें। आप कॉटन साड़ी के साथ रेड लिपस्टिक या स्मोकी आइज लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसी तरह, हेयरस्टाइल में आप वेवी कर्ल्स से लेकर स्लीक बन बना सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon/ Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।