Diwali 2024 Punjabi Suits: दिवाली पर परफेक्ट पंजाबी लुक के लिए खास हैं ये सलवार-सूट, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए स्टाइलिंग, लेटेस्ट फैशन ट्रेंड, बॉडी टाइप जैसी कई छोटी-बड़ी चीजों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप कलर कॉम्बिनेशन भी लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से चुनें।
image

रोजाना से लेकर पार्टी वियर लुक के लिए हम रोजाना सलवार-सूट पहनना पंसद करते हैं। ऐसे में हम आरामदायक रहने के लिए हैवी वर्क वाले सलवार-सूट को हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए स्टाइल कर लेती हैं। बदलते फैशन के दौर में आपको आजकल पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

punjabi suit deisgn

इसमें आप कई चीजों को खुद से कस्टमाइज करवाकर फैंसी लुक दे सकती हैं। तो आइये देखते हैं पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन खूबसूरत सलवार-सूट को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

धोती स्टाइल सलवार-सूट

suit for ladies

सलवार में ट्रेडिशनल और स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो इस तरह की धोती स्टाइल की सलवार के साथ में शॉर्ट स्टाइल कुर्ती सूट या फ्रॉक और इसके अलावा पेप्लम स्टाइल कुर्ती के साथ में धोती को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह के सूट काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। आप चाहें तो इस तरह की लुक के साथ में दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Velvet Suit Designs For Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पहनें वेलवेट सलवार-सूट की ये शानदार डिजाइंस, देखें तस्वीरें

पटियाला स्टाइल सलवार-सूट

patiyala suit

पंजाबी लुक में पटियाला स्टाइल सलवार-सूट काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करता है। आप चाहें तो इस तरह के सूट के घेरे में 2 से 4 लेयर में लेस लगवा सकती हैं और प्लेन से सूट को भी फैंसी बना सकती हैं। लुक में चार चांद लगाने के लिए आप फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। पंजाबी जूती के साथ लुक को कम्प्लीट किया जा सकता है।

फ्रॉक स्टाइल सलवार-सूट

frock suit (2)

मॉडर्न और वेस्टर्न लुक वाले डिजाइन के सलवार-सूट को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के खूबसूरत घेर वाले सलवार-सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ में आप डिजाइनर मोहरी वाली सलवार पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की खूबसूरत सूट लुक देखने को काफी फैंसी लुक देने का काम करता है। नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर लुक को कम्प्लीट करें।

stylish punjabi suit

इसे भी पढ़ें:Latkan For Suit: सिंपल सलवार-सूट लुक को फैंसी बनाएंगे कलरफुल लटकन के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

अगर आपको सूट की खूबसूरत डिजाइंस पसंद आईं हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: Fashion Doctors

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP