Suit Designs For 45 Plus: 45 के बाद भी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के इन सलवार-सूट लुक्स को करें ट्राई

Happy Birthday Urmila Matondkar: सलवार-सूट लुक को खास बनाने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड और अपनी बॉडी शेप के हिसाब से कपड़ों को चुनना चाहिए।

urmila matondkar salwar suit design

सलवार-सूट पहनने में काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करती हैं। वहीं यह पहनने में काफी आरामदायक होते हैं। इसमें आपको रेडीमेड में भी आजकल काफी डिजाइंस और पैटर्न्स आसानी से मिल जाएंगे। स्टाइलिश लुक पाने के लिए हम ज्यादातर सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करते हैं।

स्टाइलिश दिखने की बात करें तो एक उम्र के बाद हम अपने लिए सलवार-सूट चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के स्टाइलिश सूट लुक्स को अपने अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं। चलिए देखते हैं कुछ इनके कुछ स्टाइलिश सूट डिजाइंस जो 45 की उम्र के बाद आप आसानी से पहन सकती हैं।

चिकनकारी वर्क सूट डिजाइन

सटल और सोबर लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के चिकनकारी वर्क के सलवार-सूट को पहन सकती हैं। इस स्टाइलिश लूज शरारा सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह के एम्ब्रोइडरी वर्क वाले सूट आपको मार्केट में 3,000 रुपये तक में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट डिजाइन

शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट के साथ प्लाजो पैन्ट्स को पहना जाता है। इस स्टाइलिश हैवी वर्क सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह के सूट लुक्स आपको मार्केट में लगभग 3,500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप मेकअप के लिए नेचुरल और ड्युई लुक को चुनें।इसे भी पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन

floor length suit

कलीदार और लंबी लेंथ वाले सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए हेयर बन बनाकर गजरे से बालों को सजा सकती हैं।

अगर आपको सलवार-सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram/Urmila Matondkar

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP