Chiffon Saree Designs: टीचर्स डे पर पहनें शिफॉन की ये लेटेस्ट डिजाइन वाली साड़ी, सब करेंगे तारीफ

साड़ी आप हमेशा घर के फंक्शन में पहनकर जाती हैं। इस बार साड़ी को स्कूल पर पहनें। इसके लिए शिफॉन साड़ी ऑप्शन बेस्ट रहेगा। जिसे आप आसानी से बांध पाएंगी।

chiffon saree for teachers day in school

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। बचपन में हम अपनी मां की साड़ी पहनते हैं, तो बड़े होने पर अपनी पसंद की साड़ी को पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। टीचर्स डे बेहद खास दिन होता है। इस दिन स्कूल के कुछ बच्चों को टीचर बनाया जाता है, जो क्लास में जाकर पढ़ाई करवाते हैं। इसके लिए उन्हें एक दिन छूट होती है कि वो उस टीचर की तरह अपने आपको स्टाइल करके आएं। ऐसे में कई सारी लड़कियां साड़ी पहनकर स्कूल पहुंचती हैं। लेकिन साड़ी कई बार संभाली नहीं जाती है। ऐसे में आप टीचर्स डे पर पहनने के लिए शिफॉन की साड़ी को स्टाइल करें। इसमें आप सुंदर भी दिखाई देंगी। साथ ही, आप पूरे दिन आराम से घूम पाएंगी।

लहरिया प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी (Leheriya Printed Chiffon Saree)

Leheriya saree looks

आप स्कूल में पहनने के लिए लहरिया प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। शिफॉन साड़ी हल्की होती है। बांधने में इसे आसानी होती हैं। इस तरह की साड़ी को आप प्लेन या एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साड़ी के कलर को आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं। इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड या गोल्ड डिजाइन वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं। यह पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, हर कोई स्कूल में आपकी तारीफ करेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 से 700 रुपये में मिल जाएगी।

ज्योमैट्रिक पैटर्न शिफॉन साड़ी (Chiffon Saree Designs)

Chiffon simple saree

आप स्कूल में पहनने के लिए इस तरह की ज्योमैट्रिक पैटर्न वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको यही पैटर्न मिलेगा। बस इसका बॉर्डर आपको प्लेन मिलेगा। इससे साड़ी पहनने के बाद काफी हल्की लगेगी। साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज को स्टाइल करें। इसके साथ कानों में इयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट करें। इससे आपका लुक काफी सुंदर दिखाई देगा। मार्केट में इस तरह की प्रिंटेड साड़ी को आप 250 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सिंपल शिफॉन साड़ी में पाए पार्टी लुक, इस तरह करें स्टाइल

बांधनी प्रिंट शिफॉन साड़ी (Bandhani Print Chiffon Saree)

Print Chiffon Saree

आप साड़ी पहनकर अपने लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए बांधनी प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। टीचर्स डे पर पहनने के लिए यह साड़ी अच्छी है। इसमें पैटर्न और डिजाइन आप कई सारे ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप इयररिंग्स और ट्विस्टेड हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपका लुक सुंदर दिखेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक के लिए वियर करें ये जयपुरी साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

इस बार स्टाइल करें ये शिफॉन साड़ी। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको अलग डिजाइन और प्रिंट टीचर्स डे पर पहनने को मिलेंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP